गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट! CCTV में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

Published : Jul 25, 2025, 12:24 PM IST
ghaziabad jewellery shop daylight robbery cctv footage

सार

Ghaziabad Crime News: ब्रिज विहार स्थित मानसी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने स्विग्गी-ब्लिंकिट की टीशर्ट पहनकर 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और कैश लूट लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने जांच तेज की।

Ghaziabad Jewellery Shop Robbery : गुरुवार दोपहर गाजियाबाद के ब्रिज विहार इलाके में मानसी ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह सब कुछ दिनदहाड़े हुआ, जब दुकान के मालिक कुछ देर के लिए बाहर गए थे। अंदर मौजूद उनके बेटे और कर्मचारी के सामने ही दो हथियारबंद लुटेरे गहने समेटकर फरार हो गए।

'स्विग्गी और ब्लिंकिट' की टीशर्ट में आए लुटेरे, असली या भेस?

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि लुटेरों ने जिस चालाकी से खुद को पेश किया, वह पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है। दोनों लुटेरे फूड डिलीवरी एप्स-स्विग्गी और ब्लिंकिट- की टीशर्ट पहनकर दुकान में घुसे, जिससे किसी को शक नहीं हुआ। जैसे ही उन्होंने बंदूकें निकालीं और कर्मचारियों को धमकाया, माहौल पूरी तरह बदल गया।

यह भी पढ़ें: UP पुलिस के लिए खुशखबरी! CM योगी ने खोला 11 मंजिला बैरक, 30 बेड का अस्पताल भी

कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम?

यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है। दुकान में उस वक्त मालिक नहीं थे। उनके बेटे शुभम वर्मा और एक नौकर ही मौजूद थे। दोनों लुटेरे अचानक दुकान में घुसे, नौकर को धक्का दिया और पिस्तौल निकालकर दोनों को धमकाने लगे। देखते ही देखते वे करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20,000 रुपये कैश लेकर फरार हो गए।

पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लुटेरे बैग में गहने भरते हैं, गालियां देते हैं और किसी फिल्मी सीन की तरह तेजी से निकल जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस लापरवाही पर सवाल भी उठा रहे हैं।

पुलिस का दावा: जल्द ही गिरफ्त में होंगे लुटेरे

घटना के तुरंत बाद लिंक रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। डीसीपी ट्रांस हिंडन ज़ोन, निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें: 'निकाह के लिए बनो मुसलमान', फिर छोड़ गई सना, अब फूट-फूटकर रो रहा पीयूष

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द