
गाजियाबाद: पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी, आरोपी के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ में घटना में इस्तेमाल की गई कार और तीन मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है।
ट्राला चालक को रोककर लगाया हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को आरोपित ने महिला को होटल में बुलाया। होटल से बाहर आने के बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद ट्राले के चालक को रोककर आरोप लगाया गया कि सड़क पर खड़ी महिला की मौत ट्राले की चपेट में आने से हुई है। इस मामले में थाना कविनगर में हादसे की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला सच सामने आया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
9 साल से थे संबंध, महिला का पति से होता था विवाद
मामले को लेकर डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपित चरण सिंह और उसका बेटा गिरधरपुर के रहने वाले हैं। जबकि संदीप दौलतपुरा का निवासी है। रोहित और संदीप साथ में चाइनीज फूड का स्टाल लगाते हैं। जबकि चरण सिंह राज मिस्त्री का काम करता है। चरण सिंह के 34 साल की मोनिका के साथ 9 साल से संबंध थे। मोनिका की शादी 16 साल पहले हुई थी और उसके दो बेटे भी है। नौ साल पहले जब चरण सिंह से उसके संबंध हुए तो पति से विवाद हो गया।
होटल के बाहर ही उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि मोनिका चरण पर दबाव बना रही थी कि वह एक मकान उसके नाम पर खरीदे, जिसमें वह दोनों परिवार छोड़कर साथ रहेंगे। इसी विवाद के बीच चरण ने 17 जनवरी को मोनिका को दौलतपुर के एक होटल में बुलाया जहां वह पहले भी जाते रहते थे। पहले मोनिका को पास के ही होटल में भेज दिया गया और फिर वहां से पौने आठ बेज दोनों होटल से निकले। बाहर रोहित कार लेकर खड़ा था जिसमें मोनिका के बैठते ही पिता-पुत्र ने उसका गला दबा दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। हत्या के बाद कार में शर रख अंधेरे में उसे फेंक दिया गया। इसके बाद ट्राला चालक पर आरोप लगाया गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।