सेल्समैन से पत्नी के विवाद पर भड़के ADM, पहले पुलिसिया कार्रवाई फिर दुकान पर जाकर पीटा-देखें Video

Published : May 11, 2023, 07:11 PM ISTUpdated : May 11, 2023, 07:12 PM IST
ghaziabad news adm s wife dispute during shopping first kept in police custody then beaten up in shop

सार

यूपी के गाजियाबाद में शॅापिंग करने गईं अपर जिला मजिस्ट्रेट (ADM) की पत्नी का विवाद हो गया तो एडीएम भड़क उठे। पुलिस भी एक्टिव हुई और दुकान के दो सेल्समैन को उठा ले गई और दिन भर थाने में बिठाए रखा। 

गाजियाबाद (Ghaziabad News)। यूपी के गाजियाबाद में शॅापिंग करने गईं अपर जिला मजिस्ट्रेट (ADM) की पत्नी का विवाद हो गया तो एडीएम भड़क उठे। पुलिस भी एक्टिव हुई और दुकान के दो सेल्समैन को उठा ले गई और दिन भर थाने में बिठाए रखा। लिखित रूप में माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया ​था। उसके अगले दिन एडीएम अपने गनर और दो लोगों के साथ खुद ज्वेलरी शॅाप पर पहुंच गए और उनके सामने ही सेल्समैन को पीटा गया। मामला तुराबनगर का है। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॅाप पर शॅापिंग करने गई थी पत्नी

दरअसल, तुराबनगर स्थित आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॅाप पर एडीएम की पत्नी सोमवार को शॅापिंग करने पहुंची थी। उसी दौरान उनका शॅाप के दो सेल्समैन से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ कमेंट्स को लेकर बात इतनी बढ़ी। हालांकि विवाद के पीछे क्या कमेंट थे। यह कोई बता नहीं सका है। सेल्समैन अपनी सफाई में कह रहे हैं कि उन्होंने एडीएम की पत्नी को कुछ नहीं कहा। वह बिना शॅापिंग किए ही लौट गईं।

 

 

मा​फीनामे के बाद थाने से छोड़ा

जानकारी के अनुसार, उन्होंने यह बात अपने एडीएम पति को बताई। उसके बाद गाजियाबाद पुलिस एक्शन में आई और मंगलवार को दोनों सेल्समैन साजन और आशु को थाने ले गई और पूरे दिन उन्हें पुलिस स्टेशन में बिठाए रखा गया। माफीनामा लिखकर देने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

दुकान पर पहुंचे एडीएम...और सेल्समैन को मारे थप्पड़

वायरल सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एडीएम खुद अपने गनर और दो लोगों के साथ बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे गाजियाबाद स्थित शॅाप पर पहुंच गए। वीडियो में दिख रहा है कि उनके साथ सामान्य वेशभूषा में दो युवक हैं। उस दौरान एडीएम शॅाप के काउंटर पर खड़े दिख रहे हैं और उनके साथ आए दो युवकों ने सेल्समैन को थप्पड़ मारे। यह सब एडीएम के सामने ही हो रहा था। यह सब देखकर आसपास शॅापिंग कर रही महिलाएं सहम गईं। दोनों सेल्समैन की पिटाई के बाद एडीएम चले गए। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर