खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की यूपी मेजबानी कर रहा है। बाबू बनारसी दास (बीबीडी) यूनिवर्सिटी में 25 मई को गेम्स की भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगी। 25 मई से 3 जून तक गेम खेले जाएंगे। इसकी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं।
लखनऊ (Lucknow News): खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) की यूपी मेजबानी कर रहा है। बाबू बनारसी दास (बीबीडी) यूनिवर्सिटी में 25 मई को गेम्स की भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगी। 25 मई से 3 जून तक गेम खेले जाएंगे। इसकी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, डॉ. नवनीत सहगल ने ओपनिंग सेरेमनी स्थल का जायजा लिया। क्लोजिंग सेरेमनी वाराणसी में होगी।
नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी में इंडिया खेलेगा और पूरी दुनिया देखेगी। ओपनिंग सेरेमनी में कल्चरल इवेंट भी होंगे। बीबीडी में कुल 1200 खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल तैयार कराया गया है। 800 महिला और 400 पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह व्यवस्था की गई है। बीबीडी में कंट्रोल रूम बनेगा। हास्टल के सभी कमरों में कंट्रोल रूप का नंबर चस्पा होगा। परिसर में पीने के पानी और पार्किंग की व्यवस्था होगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। क्रिकेटर सुरेश रैना, पूर्व रग्बी खिलाड़ी ललित उपाध्याय गेम्स का प्रचार कर रहे हैं। अभिनेता राहुल बोस भी इसमें शामिल हैं।
इन जगहों पर होंगे खेल