UP Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग शुरु, मऊ में वोटरों का हंगामा, फूट-फूटकर रोने लगीं प्रत्‍याशी अर्चना पांडा

Published : May 11, 2023, 10:56 AM ISTUpdated : May 11, 2023, 11:26 AM IST
up nikay chunav 2023

सार

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग चल रही है। सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। मऊ के कोपागंज में मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर विरोध प्रदर्शन किया। 

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग चल रही है। सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। मऊ के कोपागंज में मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर विरोध प्रदर्शन किया। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंगर 4 मोहल्ल फुलेलपुरा में 250 से अधिक वोटरों का नाम लिस्ट में नहीं है। इससे नाराज लोगों ने हाथ में आईडी कार्ड लेकर विरोध जताया। उनका कहना है कि पहले की मतदाता सूची में उनका नाम था। पर सप्लीमेंट्री लिस्ट में पूरी शिया बस्ती का नाम नहीं है। लोग इसको साजिश बता रहे हैं।

फूट-फूटकर रोईं प्रत्याशी अर्चना पांडा

बुलंदशहर की नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा फूट-फूटकर रोती नजर आईं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामला यमुनापुरम के मॉर्डन पब्लिक स्कूल बूथ का है। वीडियो में दिख रहा है कि अर्चना पांडा फूट-फूटकर रो रही हैं। पास ही खड़े उनके समर्थक कह रहे हैं कि मैंडम के साथ अभद्रता की गई है। भाजपा ने गुंडे बुला रखे हैं।

फर्जी मतदान में एक दर्जन से ज्यादा हिरासत में

ऐसा नहीं कि सिर्फ ऐसी ही शिकायतें मिल रही हों। मऊ के फैजान मदरसे में फर्जी वोटर भी पकड़े गए हैं। मतदाताओं के वोटर कार्ड और आधार कार्ड को मिलान भी किया जा रहा है। उसमें अंतर मिलने पर भी हंगामा हुआ। फर्जी मतदान न हो सके, इसके लिए अलग से एक टीम गठित की गई है। सीओ सिटी, मऊ, धनंजय मिश्रा का कहना है कि विभिन्न मतदान केंद्रों से एक दर्ज़न से ज्यादा लोगों को फर्जी मतदान के मामले में हिरासत में लिया गया है।

कन्नौज में सपा और भाजपा समर्थक भिड़े

कन्नौज में वोट डालने को लेकर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। गुरसहायगंज स्थित सरोजनी देवी आर्य कॉलेज में दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। सपा प्रत्याशी ने आधार कार्ड के जरिए फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल मचा रहे लोगों को खदेड़ा।

बसपा प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां

बुलन्दशहर में बसपा प्रत्याशी परवीन फड्डा के पति मतदान केंद्र पर गले में बसपा निशान वाला पटका पहन कर आ गए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं। उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार
गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल