UP Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग शुरु, मऊ में वोटरों का हंगामा, फूट-फूटकर रोने लगीं प्रत्‍याशी अर्चना पांडा

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग चल रही है। सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। मऊ के कोपागंज में मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर विरोध प्रदर्शन किया। 

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग चल रही है। सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। मऊ के कोपागंज में मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर विरोध प्रदर्शन किया। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंगर 4 मोहल्ल फुलेलपुरा में 250 से अधिक वोटरों का नाम लिस्ट में नहीं है। इससे नाराज लोगों ने हाथ में आईडी कार्ड लेकर विरोध जताया। उनका कहना है कि पहले की मतदाता सूची में उनका नाम था। पर सप्लीमेंट्री लिस्ट में पूरी शिया बस्ती का नाम नहीं है। लोग इसको साजिश बता रहे हैं।

फूट-फूटकर रोईं प्रत्याशी अर्चना पांडा

Latest Videos

बुलंदशहर की नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा फूट-फूटकर रोती नजर आईं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामला यमुनापुरम के मॉर्डन पब्लिक स्कूल बूथ का है। वीडियो में दिख रहा है कि अर्चना पांडा फूट-फूटकर रो रही हैं। पास ही खड़े उनके समर्थक कह रहे हैं कि मैंडम के साथ अभद्रता की गई है। भाजपा ने गुंडे बुला रखे हैं।

फर्जी मतदान में एक दर्जन से ज्यादा हिरासत में

ऐसा नहीं कि सिर्फ ऐसी ही शिकायतें मिल रही हों। मऊ के फैजान मदरसे में फर्जी वोटर भी पकड़े गए हैं। मतदाताओं के वोटर कार्ड और आधार कार्ड को मिलान भी किया जा रहा है। उसमें अंतर मिलने पर भी हंगामा हुआ। फर्जी मतदान न हो सके, इसके लिए अलग से एक टीम गठित की गई है। सीओ सिटी, मऊ, धनंजय मिश्रा का कहना है कि विभिन्न मतदान केंद्रों से एक दर्ज़न से ज्यादा लोगों को फर्जी मतदान के मामले में हिरासत में लिया गया है।

कन्नौज में सपा और भाजपा समर्थक भिड़े

कन्नौज में वोट डालने को लेकर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। गुरसहायगंज स्थित सरोजनी देवी आर्य कॉलेज में दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। सपा प्रत्याशी ने आधार कार्ड के जरिए फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल मचा रहे लोगों को खदेड़ा।

बसपा प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां

बुलन्दशहर में बसपा प्रत्याशी परवीन फड्डा के पति मतदान केंद्र पर गले में बसपा निशान वाला पटका पहन कर आ गए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं। उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal