यूपी के आगरा में बस के इंतजार में खड़े 6 मासूमों पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, 3 की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए 11 मई की सुबह हुए एक भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े 6 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा डौकी क्षेत्र में कछपुरा के पास हुआ। 

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए 11 मई की सुबह हुए एक भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े 6 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा डौकी क्षेत्र में कछपुरा के पास हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया और जाम खुलवाया।

Latest Videos

पुलिस के अनुसार, यह भीषण हादसा गुरुवार सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ। वास महापत गांव के रहने वाले रूपेश की बेटी प्रीति-क्लास 8, गुंजन-क्लास 7, भाई नमन-क्लास-3 और भाई अरविंद-क्लास-1 के अलावा परमहंस की बेटी लवण्या-क्लास यूकेजी, उसकी बहन प्रज्ञा-क्लास 3 रोड के साइड में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे।

ये सभी बच्चे कुंडौल स्थित स्प्रिंग फील्ड इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। जब वे बस के इंतजार में खड़े थे, तभी फतेहाबाद की तरफ से आ रही एक बेकाबू कार ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे। सभी घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ लिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद गांववाले आक्रोशित हो गए। गांव में तनाव की स्थिति है। मौके पर पहुंचे एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

इधर, मप्र के उज्जैन में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को उड़ा दिया। पुलिस के अनुसार, रौंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा 8 मई को शहर के नागझिरी क्षेत्र में हुआ था। हालांकि इसका सीसीटीवी एक घायल की मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटनावाले दिन सुबह करीब 9:15 बजे करोंदिया निवासी वीरेंद्र सिंह (35) और बदरखा निवासी फारुख पटेल (26) बाइक से बसंत विहार कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन का काम करने जा रहे थे। दोनों जैसे ही चौराहे पर पहुंचे, जागृति ढाबे के सामने सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबर्दस्त टक्कर मार दी थी।

यह भी पढ़ें

Shocking CCTV: कार की टक्कर से 10 फीट हवा में उछलकर दूर जाकर गिरे बाइक सवार, एक की मौत

खरगोन बस हादसा: हेलिकॉप्टर से पहुंचे मंत्रीजी, फिर ठींकरा ARTO पर फोड़कर कर दिया सस्पेंड, पढ़िए 24 मौतों के पीछे की कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां