सार
मध्य प्रदेश के उज्जैन से सड़क हादसे का एक दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को इतनी जबर्दस्त हिट मारी कि वे उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है।
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन से सड़क हादसे का एक दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को इतनी जबर्दस्त हिट मारी कि वे उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार दोनों युवक कार की हिट के बाद करीब 10 फीट हवा में उछले और फिर कई फीट दूर जाकर गिरे। शर्मनाक बात यह है कि घायलों की मदद करने के बजाय कार ड्राइवर वहां से भाग गया।
उज्जैन में सड़क हादसे का दिल दहलाने वाला CCTV
पुलिस के अनुसार, रौंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा 8 मई को शहर के नागझिरी क्षेत्र में हुआ था। हालांकि इसका सीसीटीवी एक घायल की मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नागझिरी थाने के एएसआई सलीम खान के अनुसार, घटनावाले दिन सुबह करीब 9:15 बजे करोंदिया निवासी वीरेंद्र सिंह (35) और बदरखा निवासी फारुख पटेल (26) बाइक से बसंत विहार कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन का काम करने जा रहे थे। दोनों जैसे ही चौराहे पर पहुंचे, जागृति ढाबे के सामने सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबर्दस्त टक्कर मार दी। व्हाइट कलर की कार का नंबर MP70-ZA-5796 था। चौराहे के बावजूद कार की स्पीड काफी अधिक थी, जबकि रोड पर ट्रैफिक रहता है।
उज्जैन सड़क हादसे की वजह
इस घटना का सीसीटीवी 10 मई को वायरल हुआ। हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गया। उसने घायलों की मदद नहीं की। इस बीच वहां लोगों की भीड़ लग गई थी। लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वीरेंद्र ने 10 मई को दम तोड़ दिया। फारुख पटेल का अस्पताल में इलाज चल है। पुलिस ने कार जब्त की ली है। यह सुसनेर के मोड़ी थाना क्षेत्र की रजिस्टर्ड बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें