इधर बहन की डोली उठी, उधर भाई की अर्थी, मातम में तब्दील हो गईं शादी की खुशियां

Published : May 10, 2023, 05:12 PM IST
bullet

सार

यूपी के ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। मंगलवार को गांव में एक लड़की की शादी धूमधाम से हो रही थी। विदाई के समय समारोह स्थल पर लड़की के मामा से एक शख्स का विवाद हो गया। लड़की के छोटे भाई ने बीच-बचाव किया।

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। मंगलवार को गांव में एक लड़की की शादी धूमधाम से हो रही थी। विदाई के समय समारोह स्थल पर लड़की के मामा से एक शख्स का विवाद हो गया। लड़की के छोटे भाई ने बीच बचाव किया। तुरंत तो मामला रफा दफा हो गया। पर थोड़ी ही देर बाद वह शख्स जमकर फायरिंग करने लगा।

उस दौरान लड़की के 16 वर्षीय भाई तविस यादव को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। यह घटना लड़की की विदाई के दौरान हुई। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। परिवार में कोहराम मचा है। मामला बिसरख कोतवाली इलाके का है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, तविस की बहन शीतल की मंगलवार को शादी थी। हैबतपुर स्थित डीएफ लैलेस मैरेज होम में शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। उसी दरम्यान तविस के मामा छोटे लाल का पृथला के रहने वाले धर्मेंद्र से विवाद हो गया। मौके पर तविस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। विवाद के थोड़ी देर बाद ही धर्मेंद ने फायरिंग शुरु कर दी। उस दौरा एक गोली ततिस को आकर लगी। इलाज के लिए उसे नोएडा के सेक्टर—62 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

घटना के बाद आरोपी फरार

घटना के बाद आरोपी धर्मेंद्र फरार हो गया। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की धरपकड़ के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं। धर्मेंद्र को अरेस्ट कर घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार की भी जब्ती की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल