इधर बहन की डोली उठी, उधर भाई की अर्थी, मातम में तब्दील हो गईं शादी की खुशियां

यूपी के ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। मंगलवार को गांव में एक लड़की की शादी धूमधाम से हो रही थी। विदाई के समय समारोह स्थल पर लड़की के मामा से एक शख्स का विवाद हो गया। लड़की के छोटे भाई ने बीच-बचाव किया।

Contributor Asianet | Published : May 10, 2023 11:42 AM IST

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। मंगलवार को गांव में एक लड़की की शादी धूमधाम से हो रही थी। विदाई के समय समारोह स्थल पर लड़की के मामा से एक शख्स का विवाद हो गया। लड़की के छोटे भाई ने बीच बचाव किया। तुरंत तो मामला रफा दफा हो गया। पर थोड़ी ही देर बाद वह शख्स जमकर फायरिंग करने लगा।

उस दौरान लड़की के 16 वर्षीय भाई तविस यादव को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। यह घटना लड़की की विदाई के दौरान हुई। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। परिवार में कोहराम मचा है। मामला बिसरख कोतवाली इलाके का है।

Latest Videos

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, तविस की बहन शीतल की मंगलवार को शादी थी। हैबतपुर स्थित डीएफ लैलेस मैरेज होम में शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। उसी दरम्यान तविस के मामा छोटे लाल का पृथला के रहने वाले धर्मेंद्र से विवाद हो गया। मौके पर तविस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। विवाद के थोड़ी देर बाद ही धर्मेंद ने फायरिंग शुरु कर दी। उस दौरा एक गोली ततिस को आकर लगी। इलाज के लिए उसे नोएडा के सेक्टर—62 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

घटना के बाद आरोपी फरार

घटना के बाद आरोपी धर्मेंद्र फरार हो गया। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की धरपकड़ के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं। धर्मेंद्र को अरेस्ट कर घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार की भी जब्ती की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt