UP में सिपाही का मर्डर: टार्च जलाते ही बदमाशों ने झोंक दी गोलियां, आर्मी से रिटायरमेंट के बाद ज्वाइन की थी यूपी पुलिस

Published : May 10, 2023, 03:00 PM ISTUpdated : May 10, 2023, 03:01 PM IST
up police

सार

यूपी के जालौन में कोतवाली के हाईवे पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बाइक सवार अपराधियों का अभी पता नहीं चल सका है।

जालौन (Jalaun News): यूपी के जालौन में कोतवाली के हाईवे पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बाइक सवार अपराधियों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर रहा था सिपाही

सिपाही भेदजीत सिंह हाईवे चौकी पर तैनात थे और बीती रात अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें रात के लगभग डेढ़ बजे बाइक पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। सिपाही ने उनकी तरफ टार्च जलाया तो बाइक सवार बदमाश सिपाही पर फायर कर भागने लगे। हालांकि उस दौरान उन्हें गोली नहीं लगी। यह देखकर सिपाही भेदजीत सिंह ने भी उनका पीछा करना शुरु कर दिया। उधर, बदमाशों ने जब सिपाही को अपना पीछा करते हुए देखा तो फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी। उसी दौरान एक गोली सिपाही के सिर में जा लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

 

 

पुलिस की 4 टीमें कर रही कॉम्बिंग

एसपी ईराज़ राजा का कहना है कि अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों ने अपराधियों की तलाश में काम्बिंग शुरु कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि बदमाशों के बारे में जानकारी की जा सके। घटना के बाद कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जायजा लिया। जिले की एसओजी टीम भी घटना स्थल पर पहुंची थी। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आर्मी से रिटायर होने के बाद ज्वाइन की थी यूपी पुलिस

मृतक सिपाही भेदजीत सिंह (45) भारतीय सेना से वर्ष 2019 में रिटायर हुए थे। उसके बाद उन्होंने यूपी पुलिस में भर्ती के लिए अप्लाई किया था। 2021 में वह यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग उरई कोतवाली में ही हुई थी। मथुरा के रहने वाले भेदजीत की पत्नी ओर बच्चे चंडीगढ़ में रहते हैं, जबकि मॉं और पिता चौरम्बार गांव में रहते हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र