UP में सिपाही का मर्डर: टार्च जलाते ही बदमाशों ने झोंक दी गोलियां, आर्मी से रिटायरमेंट के बाद ज्वाइन की थी यूपी पुलिस

यूपी के जालौन में कोतवाली के हाईवे पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बाइक सवार अपराधियों का अभी पता नहीं चल सका है।

जालौन (Jalaun News): यूपी के जालौन में कोतवाली के हाईवे पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बाइक सवार अपराधियों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर रहा था सिपाही

Latest Videos

सिपाही भेदजीत सिंह हाईवे चौकी पर तैनात थे और बीती रात अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें रात के लगभग डेढ़ बजे बाइक पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। सिपाही ने उनकी तरफ टार्च जलाया तो बाइक सवार बदमाश सिपाही पर फायर कर भागने लगे। हालांकि उस दौरान उन्हें गोली नहीं लगी। यह देखकर सिपाही भेदजीत सिंह ने भी उनका पीछा करना शुरु कर दिया। उधर, बदमाशों ने जब सिपाही को अपना पीछा करते हुए देखा तो फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी। उसी दौरान एक गोली सिपाही के सिर में जा लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

 

 

पुलिस की 4 टीमें कर रही कॉम्बिंग

एसपी ईराज़ राजा का कहना है कि अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों ने अपराधियों की तलाश में काम्बिंग शुरु कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि बदमाशों के बारे में जानकारी की जा सके। घटना के बाद कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जायजा लिया। जिले की एसओजी टीम भी घटना स्थल पर पहुंची थी। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आर्मी से रिटायर होने के बाद ज्वाइन की थी यूपी पुलिस

मृतक सिपाही भेदजीत सिंह (45) भारतीय सेना से वर्ष 2019 में रिटायर हुए थे। उसके बाद उन्होंने यूपी पुलिस में भर्ती के लिए अप्लाई किया था। 2021 में वह यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग उरई कोतवाली में ही हुई थी। मथुरा के रहने वाले भेदजीत की पत्नी ओर बच्चे चंडीगढ़ में रहते हैं, जबकि मॉं और पिता चौरम्बार गांव में रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah