
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में लव मैरिज वाले दिन ही गर्लफ्रेंड अपने लवर की साजिश का शिकार हो गई। लवर ने शादी वाले दिन ही उसे फोन कर बुलाया और गाड़ी पर बिठाकर घुमाने निकल गया। उसके बाद लड़की वापस अपने घर नहीं आई। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी क्षत विक्षत लाश कुकरैल के जंगल में पाई गई। पुलिसिया पड़ताल में ब्वाफ्रेंड ही गुनाहगार निकला। सच्चाई जानकर परिजनों का बुरा हाल है।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, बीते 4 मई को महानगर की रहने वाली 21 वर्षीय कोमल कश्यप की उसके लवर राहुल मौर्य के साथ शादी होनी थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। अपने प्यार से ही शादी को लेकर कोमल बहुत खुश थी। शादी वाले दिन राहुल ने कोमल को फोन करके बुलाया और उसे कुकरैली की तरफ घुमाने के बहाने लेकर गया। वहीं दुपट्टे से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। मौके पर ही शव छोड़कर भाग निकला।
इधर, शादी के ही दिन लड़की घर से गायब हो गई तो घर वालों ने प्रेमी राहुल से फोन करके उसे बारे में पूछा। प्रेमी ने अनभिज्ञता जताई। परिजनों ने थाने में युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, प्रेमी राहुल युवती के घर वालों के साथ दुखी होने का ड्रामा करता रहा। पर पुलिस की कड़ी पूछताछ में टूट गया और सच उगल दिया। प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने युवती का शव इंदिरा नगर के कुकरैल पिकनिक स्पॉट से बरामद किया। आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लवर से छुटकारा पाने के लिए कर दी हत्या
पुलिसिया पूछताछ में राहुल ने बताया कि शादी वाले दिन उसने युवती को फोन कर बुलाया और भरोस में लेकर उसे कुकरैल गया और वहीं गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि वह कोमल से शादी नहीं करना चाहता था। उससे छुटकारा पाने के लिए उसने यह कदम उठाया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।