वफादार 'एलेक्स' की कहानी: मालिक फंदे से झूल गया तो रोया...बचाने की कोशिश करता रहा, खुद भी चल बसा

मालिक के सुसाइड करने के दौरान एलेक्स छटपटा रहा था। उसने अपने मालिक को बचाने की कोशिश भी की। शव के पैरों पर कुत्ते के पंजों के खरोंच के निशान पाए गए हैं। पड़ोसियों ने रात में कुत्ते के रोने की आवाज भी सुनी।

झांसी (Jhansi News): उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है, जो बॉलीवुड मूवी 'तेरी मेहरबानियां' की याद दिलाती है। रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी एक कुत्ते ने ऐसा किरदार निभाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। यूपीएससी एग्जाम में दो बार असफल रहने पर एक युवक फांसी के फंदे से झूल गया।

पालतू कुत्ते एलेक्स के साथ समर्थ था घर में अकेला

Latest Videos

घर में उस समय सिर्फ पालतू कुत्ता एलेक्स ही मौजूद था। वह फांसी से झूल रहे युवक का पैर खींचकर उसे बचाने की कोशिश करता रहा। उस दरम्यान वह रोया भी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंजार्च को भी एलेक्स ने काट कर जख्मी कर दिया। पूरे 4 घंटे तक किसी को घर में घुसने नहीं दिया। नगर निगम की टीम ने किसी तरह उस पर काबू पाया। तब जाकर युवक की लाश फंदे से उतारी जा सकी।

इलाज के लिए मॉं को लेकर पिता गए थे भोपाल

मामला झांसी शहर की पंचवटी कॉलोनी का है। डीआरएम कार्यालय में कार्यरत आनंद अग्निहोत्री अपनी पत्नी की इलाज के लिए भोपाल गए हुए थे। उनका 25 वर्षीय इकलौता बेटा संभव अग्निहोत्री घर पर अकेले था। आनंद ने रविवार की रात करीब 10 बजे अपने बेटे को फोन कर हालचाल पूछना चाहा। पर उसका फोन नहीं उठा तो उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर घर जाने को कहा। पर घर का दरवाजा बंद था। बार-बार बेल बजाने के बाद भी घर के अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आ रहा था। उन्होंने यह सूचना आनंद को दी। किसी अनहोनी की आशंका की वजह से उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

चौकी इंचार्ज को भी घर में नहीं घुसने दिया, काटा

मौके पर पहुंचे उन्नाव गेट चौकी इंचार्ज शिवम सिंह ने घर के अंदर जाने का प्रयास किया तो कुत्ते एलेक्स ने उनकी बॉडी पर दांत गड़ा दिए। कुत्ते को काबू करना मुश्किल हो रहा था। नगर निगम की टीम ने जाल फेंककर कुत्ते को नियंत्रण में लिया और उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। उधर, पुलिस टीम घर में दाखिल हुई तो उन्हें समर्थ का फंदे से लटकता हुआ शव​ मिला। परिजन भी तड़के झांसी पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

यूपीएससी में असफलता की वजह से उठाया खौफनाक कदम

कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली। जिसमें यूपीएससी परिणाम आने के बाद निराश होने की बात लिखी हुई थी। परिजनों का भी कहना है कि उनका लड़का पढ़ाई में तेज था। यूपीएससी एग्जाम में दो बार फेल होने के बाद परेशान रहता था। इसको लेकर उसे काफी समझाया भी गया था। संभवत: इसी वजह से उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।

रात में पड़ोसियों ने सुनी कुत्ते के रोने की आवाज

संभव के शव के पैरों पर कुते के पंजे के खरोंच के निशान पाए गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि उस दौरान एलेक्स काफी बेचैन हो गया था और अपने मालिक को बचाने की कोशिश भी की। 5 साल से संभव ही एलेक्स को पाल रहा था। संभव की मौत के बाद एलेक्स की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेहोशी की दवा की ओवरडोज की वजह से वह दोबारा नहीं उठा। उधर पड़ोसियों का कहना है कि रात में एलेक्स के रोने की आवाज आ रही थी तो उन लोगों ने सोचा कि भूखा प्यासा होगा। इसलिए रो रहा होगा। पर घर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। संभव की मौत से लोग दुखी तो हैं ही पर एलेक्स की मौत का भी लोगों को गम है। उसकी वफादारी की चर्चा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना