
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज थाने में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और बीजेपी नेता दीपक सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी नेता दीपक सिंह काली रंग की गाड़ी से उतरते हैं और तभी सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह वहां पहुंच जाते हैं और उनकी पिटाई करने लगते हैं। बीजेपी नेता दीपक सिंह नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति हैं।
गौरीगंज कोतवाली में हाईप्रोफाइल मारपीट
अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में जमकर हाईप्रोफाइल उपद्रव हुआ। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह आपस में भिड़ गए। वीडियो में पुलिस भी दोनों के बीच मारपीट का बीच-बचाव करती दिख रही है। MLA राकेश सिंह बीजेपी नेता की जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं। दीपक सिंह को पुलिस बचाती हुई भी दिख रही है। उन्हें पुलिसकर्मी थाने के अंदर लेकर पहुंच जाते हैं। पर राकेश सिंह वहां भी पहुंचकर दीपक सिंह की पिटाई करने लगते हैं। बताया जा रहा है कि जब दीपक सिंह थाने पहुंचे थे, तब सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पहले से ही थाने में मौजूद थे।
थाने में धरने पर बैठे थे विधायक
सपा विधायक राकेश सिंह रात से थाने में धरने पर बैठे थे। उन्होंने बीजेपी नेता पर सपा समर्थकों की पिटाई का आरोप लगाया था और मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उनके समर्थकों को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस नहीं दर्ज कर रही है। राकेश प्रताप सिंह कहना है कि दीपक सिंह ने उनके लोगों को पीटा था। गौरीगंज में 4 दिन से गुंडागर्दी चल रही थी। मैं रात भर गौरीगंज थाने में बैठा रहा। दीपक सिंह ने मेरे भाई और भतीजे पर हमला किया था। पुलिस ने एक अपराधी को संरक्षण दिया है।
बीजेपी नेता की दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
उधर, बीजेपी प्रत्याशी के पति का कहना है कि हम इस पूरे प्रकरण की शिकायत करेंगे। इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सीएम योगी से विधायक राकेश सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्या बोलीं अमेठी नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह?
बीजेपी नेता दीपक सिंह की पत्नी और अमेठी नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह ने कहा कि उनके पति जा रहे थे तो थाने परिसर के बाहर उन्हें रोका गया। उन पर जानलेवा हमला किया। जब वह थाने के अंदर रूकें तो विधायक राकेश प्रताप सिंह और उनके साथियों ने मिलकर, थाना परिसर के अंदर मेरे पति पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और स्मृति ईरानी से न्याय दिलाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है। विधायक राकेश प्रताप सिंह के भतीजे पर हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब उनकी बौखलाहट है वह हारते हुए दिख रहे हैं। इसलिए यह सब नौटंकी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।