UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे फेज में 53 प्रतिशत वोटिंग, जानें कहां पड़े कितने प्रतिशत वोट-देखें List

Published : May 11, 2023, 11:54 AM ISTUpdated : May 11, 2023, 11:11 PM IST
up nikay chunav 2023 voting

सार

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे फेज में 38 जिलों में कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें 7 महापौर, 581 पार्षद पदों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान वोट डालने गई एक बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आइए जानते हैं कहां पड़े कितने प्रतिशत वोट?

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे फेज में 38 जिलों में कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें 7 महापौर, 581 पार्षद पदों के लिए वोटिंग हुई। नगर पालिका परिषद के 95 अध्यक्ष और 2520 सदस्यों के सीटों के लिए उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे। नगर पंचायत अध्यक्ष के 267 और सदस्यों के 3459 सीटों के लिए चुनाव हुआ।

जिलावार वोटों का प्रतिशत

  • अमेठी में 64.9 प्रतिशत मतदान
  • अम्बेडकर नगर में 62.86 प्रतिशत
  • अयोध्या में 52.6 प्रतिशत
  • अलीगढ़ में 50.48 प्रतिशत
  • आजमगढ़ में 57.49 प्रतिशत
  • इटावा में 53.76 प्रतिशत
  • एटा में 56.72 प्रतिशत
  • औरैया में 62.56 प्रतिशत
  • कन्नौज में 64.6 प्रतिशत
  • कानपुर देहात में 67.37 प्रतिशत
  • कानपुर नगर में 42.64 प्रतिशत
  • कासगंज में 59.94 प्रतिशत
  • गाजियाबाद में 45.52 प्रतिशत
  • गौतमबुद्ध नगर में 57 प्रतिशत
  • चित्रकूट में 55.53 प्रतिशत
  • पीलीभीत में 62.16 प्रतिशत
  • फर्रूखाबाद में 56.06 प्रतिशत
  • बदायूं में 59.56 प्रतिशत
  • बरेली में 50.49 प्रतिशत
  • बुलन्दशहर में 62.48 प्रतिशत
  • बलिया में 56.18 प्रतिशत
  • बस्ती में 57.19 प्रतिशत
  • बागपत में 63.12 प्रतिशत
  • बांदा में 57.25 प्रतिशत
  • बाराबंकी में 53.4 प्रतिशत
  • भदोही में 60.19 प्रतिशत
  • मऊ में 50.01 प्रतिशत
  • मेरठ में 50.01 प्रतिशत
  • महोबा में 64.91 प्रतिशत
  • मीरजापुर में 54.08 प्रतिशत
  • शाहजहाँपुर में 55.48 प्रतिशत
  • संतकबीर नगर में 62.42 प्रतिशत
  • सुलतानपुर में 59.06 प्रतिशत
  • सिद्धार्थ नगर में 59.78 प्रतिशत
  • सोनभद्र में 51.39 प्रतिशत
  • हमीरपुर में 66.9 प्रतिशत
  • हाथरस में 57.57 प्रतिशत
  • हापुड़ में 55.94 प्रतिशत

वोट डालने गई बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मौत

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के दौरान फर्रुखाबाद से एक दुखद घटना सामने आई है। वोट डालने गई एक बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। कायमगंज के नुनहाई मोहल्ले की रहने वाली 75 वर्षीया बुजुर्ग रेशमा देवी वोट डालने के बाद गश खाकर गिर पड़ीं। कन्या विद्या पीठ मतदान केंद्र पर अचानक उनके गिरने से अफरा तफरी मच गई। हार्ट अटैक पड़ते ही परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोपहर 3 बजे तक पड़े वोट

सुबह 11 बजे तक पड़े वोट

  • मेरठ में 18.35 प्रतिशत
  • बागपत में 27.53 प्रतिशत
  • गाजियाबाद में 20.33 प्रतिशत
  • गौतमबुद्ध नगर में 28.23 प्रतिशत
  • बुदलंशहर में 27.42 फीसदी
  • हापुड़ में 28.08 फीसदी
  • बरेली में 23.23 प्रतिशत
  • पीलीभीत में 22.71 प्रतिशत
  • शाहजहांपुर में 20.65 प्रतिशत
  • बदायूं में 24.26 फीसदी
  • अलीगढ़ में 18.10 प्रतिशत
  • हाथरस में 21.21 प्रतिशत
  • एटा में 25.93 फीसदी
  • कासगंज में 27.06 प्रतिशत
  • फर्रुखाबाद में 24.24 और कन्नौज में 24.42 फीसदी मतदान

निकाय चुनाव के दूसरे फेज की कुछ खास बातें

  • यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे व अंतिम फेज में 38 जिलों में 6,929 पदों के लिए आज यानि 11 मई को मतदान हो रहा है।
  • 39,146 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे हैं। 7 नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद सीटों के लिए 3,840 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
  • 95 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए 969 और नगर पालिका परिषदों की 2,520 सदस्य सीट के लिए 13,315 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे हैं।
  • नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों की कुर्सी के लिए 2,942 और 3,459 सदस्य पद के लिए 17,997 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
  • गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर और अयोध्या नगर निगम में मेयर पद के लिए चुनाव हो रहा है।
  • मेयर और पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6,111 मतदान स्थल और 1,798 मतदान केंद्र। 39,69,294 पुरुष और 34,57,512 महिला मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
  • 95 नगर पालिका परिषदों में 8,198 मतदान स्थल और 2,537 मतदान केंद्र। 38,86,525 पुरुष और 34,44,385 महिला मतदाता।
  • 268 नगर पंचायतों व 3,495 नगर पंचायत वार्डों में 5,309 मतदान स्थल और 2,043 मतदान केंद्र। 23,61,173 पुरुष और 21,13,115 महिला मतदाता।
  • 370 निकायों और 6,636 वार्डों में 19,618 मतदान स्थल और 6,378 मतदान केंद्र। 1,02,16,992 पुरुष व 90,15,012 महिला मतदाता।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर