पति की लाश देखते ही पत्नी की मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी...गाजियाबाद से है यह दर्दनाक खबर

Published : Feb 27, 2024, 03:58 PM ISTUpdated : Feb 27, 2024, 04:01 PM IST
 ghaziabad news

सार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तीन महीने पहले एक कपल की शादी हुई थी। दोनों अभी एक-दूसरे को ठीक से जान भी नहीं पाए थे कि अब एक ही दिन में दोनों दुनिया को छोड़ गए। पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो पत्नी ने सदमें आकर सुसाइड कर लिया।

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई। पति की मौत के पत्नी बर्दास्त नही कर सकी और उसने भी सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हैरान की बात यह है कि कपल की तीन महीने पहले शादी की थी। इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

एक घर से दो लाशें निकलीं तो मच गया हड़ंकप

दरअसलस, यह दर्दनाक खबर गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाने क्षेत्र की है। जहां सोमवार को अभिषेक आहुवालिया (25) पत्नी अंजली (22) के साथ चिड़िया घर घूमने के लिए गए थे। लेकिन रास्ते में ही सीने में दर्द उठने लगा, इसके बाद परिवार को सूचना दी और युवक को आनन-फानन में पास के अस्तपाल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही अंजली को पति की मौत की खबर मिली तो उसने वैशाली चौकी सेक्टर-3 एलकॉन अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। आलम यह था कि कुछ देर बाद ही घर से पति-पत्नी की लाशें अंतिम संस्कार के लिए निकलीं। हर कोई इस कपल की मौत पर दुख जता रहा है।

दिल्ली की रहने वाली थी अंजली

दुखद बात यह है कि अभिषेक और अंजली की तीन महीने पहले 30 नवंबर को ही शादी हुई थी। दोनों ठीक से अभी एक-दूसरे को समझ भी नहीं सके थे कि अब एक साथ दुनिया छोड़ गए। युवक गाजियाबाद के वैशाली इलाके में रहने वाला था। जो कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। वहीं जबकि अंजली दिल्ली के करावल की रहने वाली थी। सोमवार देर शाम अभिषेक का शव घर पहुंचा और अंजिली ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। महिला को गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड दिया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल