गाजियाबाद: 7 साल के अफेयर का हुआ दर्दनाक अंत, कार में महिला की हत्या कर सड़क पर फेंकी लाश, कहा- मांग रही थी अलग घर

Published : Jan 23, 2023, 10:19 AM IST
Ghaziabad

सार

यूपी के गाजियाबाद में एक महिला की उसके शादीशुदा प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी का बेटा और दोस्त भी शामिल था। इसके बाद आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देकर ट्रक ड्राइवर पर सारा इल्जाम डाल दिया।

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शादीशुदा प्रेमी ने अपने बेटे के साथ मिलकर शादीशुदा प्रेमिका की कार में गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को रोड़ पर फेंक कर इसे हादसे का रूप दे दिया। किसी को उन पर शक न हो इसलिए आरोपियों ने एक ट्रक ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उससे जबरन हत्या की बात कुबूल करवाई। वहीं जब मृतका के पति को मामले की जानकारी हुई तो उसने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की गला दबाने से मौत हुई है।

परिवार को हो गई थी प्रेम-प्रसंग की जानकारी

जिसके बाद पुलिस ने महिला के प्रेमी और उसके बेटे से सख्ती से मामले की पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बता दें कि पुलिस ने मृतका के प्रेमी चरन सिंह, उसके बेटे रोहित और दोस्त संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। DCP निपुण अग्रवाल ने बताया कि मृतक मोनिका नोएडा के गिरधरपुर सुनारसी गांव की निवासी थी। वहीं गांव निवासी चरन सिंह से मोनिका का 7 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी चरन सिंह के परिवार को हो गई थी। जिस कारण चरन का बेटा रोहित और अन्य परिजन उससे नाराज चल रहे थे। वहीं मोनिका अपने प्रेमी चरन पर मकान खरीदने का दबाव बना रही थी। वहीं रोहित ने अपने पिता चरन को धमकाते हुए कहा कि मोनिका का कुछ करो नहीं तो मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं।

ट्रक ड्राइवर पर डाला सारा इल्जाम

चरन सिंह और उसके बेटे रोहित ने मोनिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस प्लानिंग में चरन ने अपने दोस्त संदीप को भी शामिल किया। फिर चरन ने 17 जनवरी को मोनिका को फोन कर गाजियाबाद बुलाया। इसके बाद वह मोनिका को लेकर होटल गया औऱ वहां अंधेरा होने तक रुके रहे। 7 बजे के बाद चरन मोनिका को लेकर बाहर निकला। वहीं रोहित-संदीप पहले से अपनी कार लेकर खड़े थे। कार में महिला को बैठाकर कुछ दूर ले जाने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को श्रीजी धर्मकांटे के पास फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर पर सारा इल्जाम डाल दिया। चरन ने मोनिका के पति को फोन कर हादसे की बात बताई। जिस कारण उसके पति ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR करवा दी। आरोपी ने बताया कि मोनिका अलग मकान खरीदने का दबाव बना रही थी। जिस कारण उसकी हत्या कर दी।

उन्नाव: सड़क किनारे खड़े लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, 6 की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल, CM योगी ने जताया दुख

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!