कौन है कादिर उर्फ मंटा? लूट से बना डाली कोठी, अब बना कांस्टेबल की मौत की वजह

Published : May 26, 2025, 10:42 AM IST
ghaziabad police encounter history sheeter kadir killed constable saurabh

सार

Criminal Qadir arrested:गाज़ियाबाद के नाहल गांव में कुख्यात अपराधी कादिर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला, कॉन्स्टेबल सौरभ शहीद। आधी रात हुई इस मुठभेड़ ने इलाके में दहशत फैला दी।

Ghaziabad police encounter: बीती रात गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में जो कुछ हुआ, उसने पुलिस और आम लोगों को एक बार फिर अपराध की भयावहता से रूबरू कराया। यह सिर्फ एक मुठभेड़ नहीं थी, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एक बहादुर कांस्टेबल की शहादत की दुखद गाथा बन गई। कुख्यात अपराधी कादिर उर्फ मंटा की गिरफ्तारी के दौरान हुई हिंसक झड़प ने साबित कर दिया कि अपराधियों के हौसले आज भी बुलंद हैं।

आधी रात दबिश, अचानक मच गया कोहराम

रविवार की रात नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लंबे समय से वांटेड कादिर अपने गांव नाहल में मौजूद है। करीब 12:30 बजे पुलिस टीम ने नाहल गांव में स्थित उसकी कोठी पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद जो हुआ, उसने सबको हिला कर रख दिया।

जैसे ही पुलिस टीम कादिर को लेकर गांव से बाहर निकल रही थी, उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज़ सुनकर पहले से तैयार बैठे उसके आठ-दस साथियों ने पंचायत भवन के पास से पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसी दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई।

कांस्टेबल सौरभ के सिर में लगी गोली, मौके पर ही शहीद

अचानक हुई इस हिंसा में नोएडा फेस-3 थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार को सिर में गोली लगी। साथी जवानों ने तुरंत सौरभ को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कांस्टेबल सौरभ मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे। उनकी बहादुरी और बलिदान ने पूरे पुलिस महकमे को स्तब्ध कर दिया है।

कौन है कादिर उर्फ मंटा?

कादिर एक दुर्दांत अपराधी है, जिस पर लूट, रंगदारी, हथियारों की तस्करी सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने लूट की रकम से अपने गांव में एक आलीशान कोठी बनवाई है जिसमें हाई-टेक सुरक्षा कैमरे और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। उसकी कोठी का मुख्य गेट दो बड़े CCTV कैमरों से लैस है, जिससे कोई भी बिना उसकी जानकारी के अंदर नहीं आ सकता।

मसूरी थाना पुलिस ने नोएडा के उपनिरीक्षक सचिन की तहरीर पर हत्या, जानलेवा हमला, पुलिस कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब अन्य हमलावरों की तलाश में जुट गई है। गाजियाबाद ग्रामीण के डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा, “घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

यह भी पढ़ें: कौन हैं IAS आदित्य सिंह? जो छुट्टी के दिन लोअर-टीशर्ट में 41 KM साइकिल से पहुंच गए मंदिर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ