गाजियाबादः बलात्कार पी​ड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो

Published : Jul 13, 2024, 04:04 PM ISTUpdated : Jul 13, 2024, 05:54 PM IST
up rape case

सार

यूपी के गाजियाबाद में स्थित एक स्कूल ने बलात्कार पीड़िता छात्रा को स्कूल से निकाल दिया है। वह कक्षा 9 वीं में पढ़ती थी, उसका नाम स्कूल से काटकर उसके घरवालों को उसकी शादी करने की बेतुकी सलाह दी है।

गाजियाबाद. यूपी के एक सरकारी स्कूल ने रेप पीड़िता छात्रा के साथ अमानवीय घटना की है। स्कूल से छात्रा का नाम काट दिया है। वह जब स्कूल पहुंची तो उसकी बड़ी बहन से साफ कह दिया कि अब इसकी पढ़ाई रहने दो, घर में बिठाओ और शादी कर दो। ये बात सुनकर रेप पीड़िता की बहन भी दंग रह गई। वहीं इस मामले में स्कूल के ​प्रिंसिपल ने रेप पीड़िता के स्कूल नहीं आने की बात कहकर नाम काटने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ा है।

9 वीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा

जानकारी के अनुसार छात्रा गाजियाबाद के एक स्कूल में कक्षा 9 वीं में पढ़ती है। उसके साथ एक सोहिल नाम लड़के ने बहला फुसलाकर नोएडा यूपी ले जाकर रेप किया। इस दौरान आरोपी युवक ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई। जिसके बाद फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। जिससे परेशान होकर छात्रा ने पूरी घटना अपने घरवालों को बताई। इस मामले में पीड़िता के पिता ने इंदिरापुरम थाने में पहुंचकर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी सोहिल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : कोविड 19 से हर सप्ताह हो रही 1700 मौतें, WHO की रिपोर्ट ने एक बार फिर डराया

बड़ी बहन से कहा छोटी की शादी कर दो

पीड़िता और उसकी बड़ी बहन दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थी। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उसकी बड़ी बहन स्कूल गई तो स्कूल वालों ने छोटी बहन के बारे में पूछा तो वह बोली कि पापा स्कूल में आकर बात करेंगे। इस पर स्कूल वालों ने कहा कि हमें सब पता है पुलिस आई थी। इसके बाद उससे कहा कि उसे घर बिठाओ, उसकी शादी कर दो, स्कूल से नाम काट दिया है। ये बात जब बेटी ने घर आकर परिजनों को बताई तो वे हैरान रह गए। ये मामला जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा को पता चली तो उन्होंने कहा कि हम स्कूल से बात करेंगे। छात्रा की पढ़ाई बीच में नहीं रोकी जाएगी। उसकी पढ़ाई नियमित रहेगी।

यह भी पढ़ें : Indore में नाइट कल्चर को लेकर बड़ा फैसला, CM के निर्देश पर कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ