आगरा का अनोखा केसः 'मदहोश' बीवी पति को बनाकर देती है पैग, अब यहां तक पहुंच गई बात...

Published : Jul 10, 2024, 03:55 PM ISTUpdated : Jul 10, 2024, 04:59 PM IST
sharabi biwi

सार

आगरा में एक दुल्हन जब पहले दिन ही शराब में टल्ली दिखी तो पति के होश उड़ गए। वह रोज शराब पीकर मदहोश हो जाती और अपने पति को भी पैग बनाकर देती थी। रोज रोज की ये कहानी अब तलाक तक पहुंच गई है।

आगरा. यूपी के आगरा में एक पति पत्नी के बीच का विवाद अब परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी जमकर शराब पीती है। जबकि उसे यह बि​ल्कुल पसंद नहीं है। वह पति को भी जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश करती है। उसकी इस आदत की वजह से पति एक दिन पत्नी को मायके छोड़ आया। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से दोनों के बीच समझौता कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।

पत्नी ने स्वीकार किया शराब पीना

यूपी के​ आगरा जिले में स्थित सिकंदरा की निवासी पत्नी ने ये स्वीकार किया है कि वह शराब पीती है। पत्नी ने पति के खिलाफ मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। जबकि पति का कहना है कि वह उसकी शराब पीने की आदत से परेशान हो गया है। क्योंकि वह हर दिन शराब पीती है और पीने के बाद उसे होश भी नहीं रहता है। वैसे तो पति पत्नी के बीच विवाद के कई केस सामने आते हैं। लेकिन ये अनोखा केस सामने आने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। जिसमें पति पत्नी दोनों ही किसी बात को मानने पर सहमत नहीं हो रहे हैं। ऐसे में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी है।

यह भी पढ़ें : अजमेर में एक दिन की दुल्हन का सुसाइड मामला, फेरे के समय दूल्हे ने लिख दी थी 'मौत की स्क्रिप्ट'

दो माह पहले हुई शादी

अक्सर आपने सुना होगा कि शादी के बाद पति शराबी निकलने पर विवाद होते हैं। लेकिन ऐसा केस बहुत ही कम सुनने में आता है कि पत्नी शराबी हो। पत्नी की शराब पीने की आदत से पति परेशान हो। इस केस ने हर किसी को हैरान कर रखा है। क्योंकि पत्नी भी अपनी शराब पीने की आदत को छोड़ नहीं पा रही है। दोनों की शादी हुए महज दो माह बीते हैं। इतने कम समय में ही दोनों की तलाक की नौबत आ गई है।

यह भी पढ़ें : 800 रुपए में मनपसंद लड़की, यूपी के पार्लर में चल रहा था धंधा, रेड पड़ते ही भागी लड़कियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एमपी शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे पुरस्कार वितरण
CM योगी की एक और सौगात, जानिए कैसे देश-दुनिया के लिए Skilled Hub हब बनेगा UP