समोसे में आलू की जगह निकली मेढ़क की टांग, उड़ गए होश, देखें वायरल वीडियो

सार

गाजियाबाद के बीकानेर स्वीट्स में एक ग्राहक को समोसे में मेढ़क की टांग मिली, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की, जिसके बाद दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।

गजियाबाद न्यूज। UP के गजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बीकानेर स्वीट्स के समोसे के आलू में मेढ़क की टांग निकली है। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक ग्राहक दावा कर रहा है कि उसके आलू में मेढ़का का पैर दिखाई दे रहा है। वो तुरंत कांउटर पर जाता है होटल के कर्मचारी को समोसा दिखाता है। इस दौरान कस्टमर के साथ आए लोग भी गुस्सा करने लग जाते हैं। उनमें से एक शख्स कहता है कि पूरे समोसे में मेढ़क आएगा इसमे से तो सिर्फ टांग निकली है।

 

Latest Videos

 

बता दें कि पीड़ित ग्राहक ने पूरे मामले की जानकारी खाद्य विभाग को दी। जिसके आधार पर उन्होंने दुकान पर छापेमारी की और पुलिस द्वारा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि घटना से जुड़े वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि आज कल खाने की चीजों को लेकर स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे लोगों को कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

आइसक्रीम में इंसानी उंगली

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब किसी खाने की चीज में कोई बाहरी चीजें निकली है। इससे पहले जुलाई में मुंबई की एक घटना में आइसक्रीम में इंसानी उंगली निकलने का मामला सामने आया था। वहीं गुजरात के जामनगर में चिप्स के पैकेट में मेढ़क निकलने का केस भी देखा गया था। इस तरह की घटना से आम लोगों के बीच डर बैठ गया है। इसलिए कई बार लोग घर पर ही साफ-सुथरे तरीके से खाने की चीजें बनाते हैं और खाते हैं।

ये भी पढ़ें: सना खान का निकाह कराने वाले मौलाना को उम्रकैद, जानें कौन है कलीम सिद्दीकी

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts