गजियाबाद न्यूज। UP के गजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बीकानेर स्वीट्स के समोसे के आलू में मेढ़क की टांग निकली है। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक ग्राहक दावा कर रहा है कि उसके आलू में मेढ़का का पैर दिखाई दे रहा है। वो तुरंत कांउटर पर जाता है होटल के कर्मचारी को समोसा दिखाता है। इस दौरान कस्टमर के साथ आए लोग भी गुस्सा करने लग जाते हैं। उनमें से एक शख्स कहता है कि पूरे समोसे में मेढ़क आएगा इसमे से तो सिर्फ टांग निकली है।
बता दें कि पीड़ित ग्राहक ने पूरे मामले की जानकारी खाद्य विभाग को दी। जिसके आधार पर उन्होंने दुकान पर छापेमारी की और पुलिस द्वारा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि घटना से जुड़े वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि आज कल खाने की चीजों को लेकर स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे लोगों को कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
आइसक्रीम में इंसानी उंगली
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब किसी खाने की चीज में कोई बाहरी चीजें निकली है। इससे पहले जुलाई में मुंबई की एक घटना में आइसक्रीम में इंसानी उंगली निकलने का मामला सामने आया था। वहीं गुजरात के जामनगर में चिप्स के पैकेट में मेढ़क निकलने का केस भी देखा गया था। इस तरह की घटना से आम लोगों के बीच डर बैठ गया है। इसलिए कई बार लोग घर पर ही साफ-सुथरे तरीके से खाने की चीजें बनाते हैं और खाते हैं।
ये भी पढ़ें: सना खान का निकाह कराने वाले मौलाना को उम्रकैद, जानें कौन है कलीम सिद्दीकी