गाजीपुर में 14 साल के बेटे ने सिलबट्टे से हमला कर मां को उतारा मौत के घाट, फिर मामा को सुनाई झूठी कहानी

Published : Jan 22, 2023, 04:48 PM IST
Ghazipur

सार

यूपी के गाजीपुर में 14 साल के बेटे ने मां से नाराज होकर उन पर सिलबट्टे से हमला कर हत्या कर दी। किशोर ने पुलिस को बताया कि मां उसे अक्सर खेलने और पढ़ाई करने के लिए डांटा-मारा करती थीं।

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में डांट से नाराज होकर 14 साल के बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। किशोर की मां उसे पढ़ाई और खेलने के लिए अक्सर डांटा करती थी। डांट से नाराज होकर बेटे ने सिलबट्टे से तब तक मां का मुंह कूंचता रहा, जब तक वो मर नहीं गई। आरोपी किशोर ने मां पर 20 से ज्यादा बार हमला किया। हमले के दौरान मां का चेहरा खून से लथपथ हो गया। मां की मौत के बाद किशोर ने सबसे पहले मामा को फोन कर मां की हत्या हो जाने की बात बताई। इसके बाद उसके घर में ही सिलबट्टे को छिपा दिया। हत्या की सूचना मिलने पर किशोर के मामा फौरन मौके पर पहुंचे। वहीं घटना के दौरान किशोर की बड़ी बहन कोचिंग गई हुई थी। वारदात के एक दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।

बाहर रहते थे आरोपी बच्चे के पिता

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। लेकिन पुलिस को आरोपियों के पास से खास जानकारी नहीं मिली। बता दें कि 20 जनवरी की शाम को 14 साल के बेटे आदित्य ने अपनी 40 वर्षीय मां सरिता सिंह की हत्या की थी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को जुवेनाइल भेज दिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपी आदित्य 5वीं कक्षा का छात्र है। आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि वह, बहन और मां साथ में रहते थे। वहीं उसके पिता सुरेंद्र सिंह दिल्ली गोरखा रेजीमेंट में सूबेदार पद पर तैनात हैं। वर्तमान में वह उज्जैन महाकाल में जेसीओ की ट्रेनिंग कर रहे थे। आदित्य ने बताया कि मां उसे अक्सर पीटती रहती थी।

सोते समय किया हमला

आदित्य ने बताया कि मां दीदी को कुछ नहीं कहती थीं। वहीं उसके हर काम में वह रोक-टोक करती थीं। होमवर्क करने के बाद भी न तो टीवी देखने देती और न ही मोबाइल चलाने देती। मां दोस्तों के सामने मुझे मारने लगती थीं। जिसे लेकर आदित्य के दोस्त उसका मजाक उड़ाते थे। इसी बात को लेकर उसे अपनी मां पर काफी गुस्सा आता था। घटना वाले दिन भी सरिता ने बेटे आदित्य की पिटाई की थी। आरोपी ने बताया कि पिटाई होने के कुछ देर बाद उसे दीदी कोचिंग जाती दिखीं। वहीं किशोर के अंदर घटना को लेकर काफी गुस्सा भरा हुआ था। उसने बताया कि घर वापस आने पर मां सो रहीं थीं। गुस्से में होने के कारण उसने सिलबट्टा से मां के मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। किशोर ने कहा कि उसे यह नहीं पता था कि मां कि मौत हो जाएगी।

आरोपी को भेजा गया जेल

वहीं पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घर के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला तो आदित्य घर के अंदर जाते दिखा। जब पुलिस ने उससे सख्ती से मामले की पूछताछ की तो उसने रोते हुए पूरी घटना पुलिस को बताई। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि यह मामला बेहद भयावह है। इसकी छोटी उम्र में इतना बड़ा अपराध करना काफी बड़ी बात है। एसपी ने बताया कि बच्चे को निगरानी में रखने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं इस घटना से परिवार काफी परेशान नजर आया।

'मेरे पापा निर्दोष हैं, प्लीज उन्हें छोड़ दीजिए' मासूम की गुहार सुन पिघला पुलिस का दिल, पिता को बच्ची संग भेजा घर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ