XUV300 की मांग ने तोड़ा रिश्ता, गाजीपुर में दुल्हन को पीटकर घर से निकाला

Published : Dec 27, 2025, 03:11 PM IST
ghazipur dowry harassment xuv300 bride assault

सार

गाजीपुर में दहेज के लिए नई नवेली दुल्हन को प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिंद्रा XUV300 कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा दर्ज, जांच जारी।

शादी के बाद हर लड़की एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का सपना देखती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आई यह कहानी उस सपने को चकनाचूर कर देती है। यहां दहेज की भूख ने रिश्तों को इस कदर बेरहम बना दिया कि महिंद्रा XUV300 कार की मांग पूरी न होने पर नई नवेली दुल्हन को न सिर्फ प्रताड़ित किया गया, बल्कि मारपीट कर ससुराल से बाहर निकाल दिया गया।

दहेज उत्पीड़न का मामला, पुलिस में दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़िता ने गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पीड़िता वाराणसी के एक गांव की रहने वाली है। उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से हुई थी।

रिटायरमेंट की पूरी जमा-पूंजी शादी में खर्च

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने अपनी इकलौती बेटी की शादी में रिटायरमेंट से मिली पूरी रकम खर्च कर दी। शादी में 40 लाख रुपये से अधिक का खर्च किया गया और ससुराल पक्ष की लगभग हर मांग पूरी की गई। इसके बावजूद शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल में दहेज को लेकर नए-नए ताने शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर–पानीपत एक्सप्रेसवे: पहले चरण को मंजूरी, 400 KM सड़क पर शुरू हुआ काम

विदाई के बाद रखी गई XUV300 कार की मांग

पीड़िता के अनुसार, विदाई के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसके पति ने महिंद्रा XUV300 कार की मांग रख दी। पति बीएचयू आईआईटी में बड़े पद पर तैनात है और इसी बात का रौब दिखाते हुए वह बात-बात पर ताना मारने लगा। आरोप है कि पति के साथ-साथ अन्य ससुरालीजन भी उसे अपमानित करते थे और कहते थे कि उसके पिता ने शादी में उन्हें ठग लिया।

मारपीट कर घर से निकाला गया

पीड़िता ने बताया कि ससुराल में उसे लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई। हालत इतनी खराब हो गई कि उसका सामान्य जीवन भी प्रभावित होने लगा। परेशान होकर जनवरी 2024 में वह मायके चली गई और अपने पिता को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद पिता ने ससुराल पक्ष से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की और कार देने का आश्वासन भी दिया। इसके बावजूद ससुरालियों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि बाद में उसके साथ मारपीट की गई और धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया।

पुलिस से न्याय की गुहार

अब पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर गंभीर सवाल खड़े करता है, जहां लालच के आगे रिश्तों की कोई कीमत नहीं रह जाती।

यह भी पढ़ें: 14 साल की रंजिश, दो गोलियां और दो मौतें, सीतापुर में बदले का खौफनाक खेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रयागराज का कलंकित कत्ल: बेटी से बेइंतहा मोहब्बत और मां से इतनी नफरत की मार दी गोली
14 साल की रंजिश, दो गोलियां और दो मौतें, सीतापुर में बदले का खौफनाक खेल