
लऊनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाली दुखद खबर सामने आई है। यहां एक युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि आसपास रहने वाले दबंगों के चलते ही उसने आत्महत्या का कदम उठाया है। यह घटना अपने आप में कई सवाल खड़े करती है कि प्रदेश में दबंगों का इतना खौफ है कि लड़कियां यहां सुरक्षित नहीं हैं और पुलिस भी इनके आगे बेबस है। युवती ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
युवती ने सुससाइड नोट में लीखी ये बात
युवती ने मरने से पहले लिखे अपने सुसाइड नोट में ये बयां किया है कि वह किस कदर दबंगों की छेड़खानी से परेशान हो चुकी थी। युवती ने पड़ोस के लड़कों पर धमकाने, अश्लील हरकत करने और छेड़खानी का आरोप भी लगाया था। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन लड़कों ने उसका और परिवार का जीना मुश्किल कर रखा है।
पढ़ें कन्नौज में 18 साल की लड़की ने किया सुसाइड, लिखा- पापा! अब शादी का खर्च बच जाएगा
सॉरी...सुसाइड कर रही हूं
युवती ने अपने सुसाइड नोट में बताया है कि वह किस कदर दबंगों की छेड़खानी से परेशान थी। युवती ने तंग आकर कॉलेज जाना भी छोड़ दिया था लेकिन इसके बाद भी दबंगों की हरकतें कम नहीं हो रही थीं। वे घर के आसपास भी चक्कर लगाने लगे थे जिस कारण वह डर के कारण भीतर ही रहती थी। युवती ने बताया कि एक दिन उसे तमंचा दिखाकर भी डराने धमकाने की कोशिश की गई। नोट में आगे लिखा कि, सॉरी, मैं अपनी जान दे रही हूं। इसके बाद युवती ने फांसी लगा ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को हिरासत में लिया
पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। वहीं युवत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।