यूपी के मुजफ्फरनगर में सरेराह छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। आरोपी ने बीच सड़क पर छात्रा को थप्पड़ मारा और बाल पकड़कर उसे बाइक पर बैठाने का प्रयास भी किया। इस घटना के लोगों की जमकर नाराजगी दिख रही है।
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यहां एक मनचले ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। आरोपी ने जा रही छात्रा को रोककर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं जब छात्रा के द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी ने उसे सरेआम थप्पड़ भी मारा। वायरल हो रहा वीडियो मुजफ्फरनगर के जानसठ इलाके का बताया जा रहा है। जहां छात्रा को थप्पड़ मारने के बाद भी आरोपी उसके पीछे-पीछे गया और उशे बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस बीच छात्रा के बाल भी पकड़े गए। मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।