लड़की की सगाई लेकिन बेवजह पिट गया मंगेतर, 4 साल का सबूत दिखाकर बेचारे को धो डाला

Published : Feb 24, 2023, 12:35 PM ISTUpdated : Feb 24, 2023, 02:13 PM IST
engagement

सार

यूपी के गोरखपुर में एक शोहदे के द्वारा कथित प्रेमिका के मंगेतर की जमकर पिटाई की गई। शोहदे ने युवती की सगाई के बाद मंगतेर को प्रेम संबंध की जानकारी देकर इंदौर से गोरखपुर बुलाया था। मामले में केस दर्ज कराया गया है।

गोरखपुर: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला उस दौरान सामने आया जब शोहदे ने प्रेमिका के मंगेतर की जमकर पिटाई कर दी। शोहदे ने सगाई के बाद युवती के मंगेतर को फोन कर इंदौर से गोरखपुर बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे युवती से प्रेम-संबंध होने की जानकारी देते हुए सबूत देने के लिए गोरखपुर बुलाया था। यहां उसने साथियों के साथ मिलकर कमरे में बंद कर पिटाई की। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसकी जान बचाई।

4 सालों के प्रेम संबंध का सबूत देने के लिए गोरखपुर बुलाया

मध्य प्रदेश इंदौर निवासी संदीप पांडेय ने शाहपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बड़गो निवासी बड़े भाई प्रदीप पांडेय ने उनकी शादी शहर की एक युवती से तय की थी। 18 जनवरी 2023 को होटल में उनकी सगाई हुई और 17 फरवरी को प्रवीण गौड़ नाम के एक युवक ने उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए संपर्क किया। संदीप को मैसेज भेजा गया कि जिस लड़की से उसकी शादी होने वाले ही उसके साथ वह (प्रवीण) चार सालों से प्रेम संबंध में है। जब संदीप ने इसका सबूत मांगा तो आरोपी ने उसे गोरखपुर बुलाया और सबूत देने की बात कही।

पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

संदीप के अनुसार वर 21 फरवरी को इंदौर से गोरखपुर पहुंचा और प्रवीण से मुलाकात के लिए उसके घर गंगानगर गया। यहां प्रवीण ने उसे कमरे में ले जाने के बाद चोटे भाई संदीप, प्रमोद, अनिल, दिलीप और सुनील के साथ मिलकर जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस बीच चोट लगने से एक युवक बेहोश भी हो गया। हमलावरों ने संदीप की चेन भी छीन ली। इस बीच चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और उनकी मदद से दोनों भाई वहां से भागने में कामयाब रहें। वहीं इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम छानबीन में लगी हुई है।

अयोध्या: दुल्हन के सिर पर कम बाल देख वापस लौटी बारात, एक गाड़ी को पकड़कर ग्रामीणों ने किया ऐसा हाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ