दुल्हन के सिर पर कम बाल देख दूल्हे ने किया शादी से इनकार, सदमे में लड़की

यूपी के अयोध्या से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां दुल्हन के सिर पर कम बाल देखकर बारात वापस लौट गई। इस बीच कन्या पक्ष के लोगों ने थाने में जाकर एफआईआर भी दर्ज करवाई।

अयोध्या: दुल्हन के सिर पर बाल कम होने से दूल्हा बिना शादी के ही वापस चला गया। इसके बाद धीरे-धीरे करके बाराती भी वापस जाने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने बारातियों के एक वाहन को पकड़ लिया, जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई।

दुल्हन के पिता ने लगाया दहेज मांगने का आरोप

Latest Videos

मामले में कन्या पक्ष के द्वारा जानकारी दी गई कि पहले ही दुल्हन के सिर पर कम बाल होने की सूचना वर पक्ष को दी गई थी। उनका आरोप है कि दरवाजे पर बारात पहुंचने के बाद वर पक्ष ने अधिक दहेज की मांग की। इस बात को लेकर जब उन्होंने असमर्थता जाहिर की तो दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया। मामले में कन्या पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दूल्हे समेत 9 लोग और अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

बारात के गेट पर पहुंचने पर हुआ हंगामा

दुल्हन के पिता के द्वारा जानकारी दी गई कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी सुल्तानपुर के कूरेभार निवासी युवक से तय की थी। बारात को लेकर सजावट और भोजन का प्रबंध भी करवाया गया। जब बारात जनवासे में आई तो सभी को जलपान भी करवाया गया। लेकिन दरवाजे पर बारात आने के बाद दुल्हन के सिर पर बाल कम होने की बात कही गई। उनका आरोप है कि शादी तय होने पर इस बात की जानकारी दूल्हे पक्ष के लोगों को पहले ही दे दी गई थी। बताया गया कि बारात में शामिल दूल्हे के पिता, भाई और चाचा समेत अन्य लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। जब इसको लेकर मना किया गया तो घर के अंदर आकर उन्होंने बेटी और अन्य महिलाओं के साथ विवाद किया। इस बीच खाने स्टाल पर भी तोड़फोड़ की गई। इस तरह से अपमानित होने और शादी टूटने से कन्या भी सदमे में है। वहीं इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।

एलआईसी एजेंट के बेटा-बेटी बनेंगे दारोगा, कहा- सिविल सर्विसेज की तैयारी रहेगी जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़