गोरखपुर के 28 साल के डॉक्टर की हंसते हंसते मौत, मेडिकल कॉलेज में पसरा मातम

Published : Nov 18, 2023, 09:17 AM ISTUpdated : Nov 18, 2023, 09:18 AM IST
mbbs

सार

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक 28 साल के डॉक्टर की हंसते हसंते मौत हो गई। हैरानी की बात तो यह है उन्हें कोई तकलीफ नहीं थी।

गोरखपुर. उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिस मेडिकल कॉलेज में पढ़कर एक युवक डॉक्टर बना, उसी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की मौत हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि डॉक्टर की उम्र महज 28 साल थी और वह महज अपने दोस्तों से मिलने और किसी छोटे मोटे काम के लिए मेडिकल कॉलेज आया था।

मेडिकल कॉलेज में एनओसी लेने आए थे डॉक्टर

हम बात कर रहे हैं देवरिया गांव के निवासी डॉ अभिषेक कुमार की, वे अपने गांव से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एनओसी लेने के लिए आए थे। इसी दौरान वे अपने साथियों से भी मिलने पहुंचे। जहां सभी के बीच हंसी मजाक चल रहा था, लेकिन किसको पता था कि जो इंसान अभी हंस रहा है वह कुछ देर बाद नहीं बचेगा।

हंसते हंसते चली गई जान

अभिषेक कुमार हंसते हंसते अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें सीने में दर्द महससू होने लगा था। कुछ ही देर बाद वे बेहोश होकर गिर गए। ऐसे में तुरंत सभी साथियों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया। लेकिन चिकित्सकों ने कुछ ही देर में उन्हें मृत घो​षित कर दिया।

इसी मेडिकल कॉलेज से किया था एमबीबीएस

जानकारी के अनुसार डॉ अभिषेक कुमार ने इसी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। वे यहां एनओसी लेने आए थे। ताकि उन्हें भविष्य में कहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। वे वर्तमान में देवरिया के रेलवे अस्पताल में ड्यूटी कर रहे थे। उनकी मौत की जानकारी उनके परिजनों को देने के साथ ही शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ