
Gorakhpur crime: OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर साल 2020 में एक बेव सीरीज आई थी। जिसका नाम पाताल लोक था। इसमें हथौड़ा त्यागी का नाम का शख्स लोगों को हथौड़े से मार कर मौत के घाट उतार देता है। ठीक इसी तरह 14 सितंबर को यूपी के गोरखपुर के बेलघाट स्थित शंकरपुर गांव में रहने वाले नकुल ने अपनी बीवी को अवैध संबंध के शक में हथौड़े से कूच कर मार दिया। घटना कितना खौफनाक था इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उसकी वाइफ का सिर किसी नारियल की तरह पूरी तरह से चूर हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि नकुल की शादी सोनी गुप्ता नाम की महिला से आज से ठीक 8 साल पहले यानी 2016 में हुई थी। विवाह के कुछ दिनों बाद लड़का काम के सिलसिले में डेढ़ साल के लिए विदेश चला गया था।। इसके बाद वो लौटकर गांव आया। तब से दोनों के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं थे। अक्सर लड़ाईयां होती थी। इसको लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गई। लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसी वजह से पत्नी नाराज होकर गोरखपुर अपने मायके चली आई। जहां वो बीते 1 साल से एक मॉल में काम कर कर रही थी।
जल्द गिरफ्त में आएगा हत्यारा पति- गोरखपुर पुलिस
मृतक की मां की मानें तो उसकी बेटी की अपने पति से रोजाना बात होती थी। लेकिन 13 सितंबर को आरोपी लड़के ने शंकरपुर गांव बुलाया और 14 सितंबर को मौत के घाट उतार दिया। मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है। इसके लिए टीम गठित की गई है और अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बेटे को बचाने शेरनी बन गई मां, अकेले भेड़िए से भिड़ गई 28 साल की गुड़िया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।