छोटी सी बात पर उबल पड़ा होमगार्ड बाप, बेटे-बहु को मार डाला!

Published : May 04, 2025, 01:20 PM IST
Indore Murder Case

सार

UP crime news:  गोरखपुर में शनिवार रात एक रिटायर्ड होमगार्ड ने नशे में धुत होकर अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और बहू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Gorakhpur crime: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में धुत एक रिटायर्ड होमगार्ड ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से बड़े बेटे की हत्या कर दी और बहू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह वारदात बड़हलगंज थाना क्षेत्र के चौतीसा गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और बंदूक जब्त कर ली गई है। मामले की जांच फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में जारी है।

शराब के नशे में बेटे से विवाद, गोली मारकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, चौतीसा गांव निवासी हरि यादव होमगार्ड से रिटायर हो चुके हैं और लंबे समय से शराब की लत के शिकार हैं। शनिवार रात वह नशे की हालत में घर पहुंचे। उनके बेटे अनूप यादव ने जब उन्हें टोका तो विवाद बढ़ गया। बात इतनी बिगड़ी कि हरि यादव ने घर के अंदर से अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक निकाली और बेटे के सीने में गोली दाग दी।

बहू बचाने गई, खुद भी बन गई शिकार

बेटे को गोली लगते देख घर में मौजूद छोटी बहू सुप्रिया उसे बचाने के लिए दौड़ी। लेकिन गुस्से में पागल ससुर ने उस पर भी गोली चला दी। गोली सुप्रिया के बाएं हाथ और पेट में लगी। आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों को बड़हलगंज सीएचसी पहुंचाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

इलाज के दौरान बेटे की मौत, बहू की हालत गंभीर

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अनूप यादव ने दम तोड़ दिया। वहीं बहू सुप्रिया की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।

घटना की सूचना पर पहुंची बड़हलगंज थाने की पुलिस ने आरोपी हरि यादव को हिरासत में ले लिया है और उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी कब्जे में ले लिया गया है। एसपी साउथ जितेंद्र तोमर ने बताया, "घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही। जल्द ही पूरी घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।"

मृतक की पत्नी बच्चों के साथ मायके में थी, बहू का पति विदेश में

मृतक अनूप यादव के तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जो घटना के समय अपनी मां के साथ ननिहाल गए हुए थे। वह गांव में रहकर खेती-किसानी करता था। वहीं घायल बहू सुप्रिया का पति जीतनारायण दुबई में नौकरी करता है। उसका एक बेटा और एक बेटी है।

यह भी पढ़ें: योग, संयम और सादगी से जीए 128 साल, अब नहीं रहे बाबा शिवानंद!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ