
Lucknow LDA Wellness City Development: लखनऊ की सीमाएं अब केवल रिहायश और सड़कों तक सीमित नहीं रहने वालीं। अब यहां एक ऐसा शहर आकार लेगा, जो आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं, सुनियोजित आवासीय ढांचे और आंतरिक शांति के केंद्रों का संगम होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सुल्तानपुर रोड पर अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना (Wellness City) वेलनेस सिटी की शुरुआत कर दी है, और इसकी नींव रखने के लिए पहला भूमि समझौता भी हो चुका है।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को चौरासी गांव के भू-स्वामी देवांग रस्तोगी को कार्यालय बुलाकर लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत पहला एग्रीमेंट साइन किया। इस परियोजना में स्वास्थ्य, अध्यात्म और आधुनिक जीवनशैली की हर ज़रूरत को केंद्र में रखा गया है।
एलडीए के अनुसार यह योजना लगभग 1197.98 एकड़ क्षेत्रफल में फैलेगी। जिन गांवों की भूमि इस योजना में सम्मिलित की जा रही है, वे हैं:
वेलनेस सिटी को मेडी-सिटी मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिसमें शामिल होंगे:
इसके साथ ही, लखनऊ के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में शामिल अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट को भी इस योजना में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए अलग से भूखंड चिन्हित किए जाएंगे।
इस योजना को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने हेतु ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट व सुगम बनाने के लिए 60 से 24 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित वेलनेस सिटी में कुल सात सेक्टर होंगे, जिनमें:
प्राधिकरण द्वारा पहले एग्रीमेंट में भू-स्वामी देवांग रस्तोगी ने अपनी 1.5 एकड़ जमीन योजना के लिए निःशुल्क दी है। इसके बदले उन्हें लैंड पूलिंग नीति के अंतर्गत उसी क्षेत्र का 25 प्रतिशत हिस्सा विकसित भूखंड के रूप में प्राप्त होगा।
संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि वेलनेस सिटी की तरह ही 1696.77 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित आईटी सिटी योजना के लिए भी लैंड पूलिंग के प्रस्ताव आने लगे हैं। अब तक कुल 27 भू-स्वामियों से आवेदन मिल चुके हैं, जिससे लगभग 390 बीघा भूमि प्राप्त होने की संभावना है।
उन्होंने यह भी बताया कि इन योजनाओं में शामिल गांवों में अवैध प्लाटिंग पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अब तक 38 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है, और प्रवर्तन जोन-1 व जोन-2 की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।