
गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आत्मीयता से लोगों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि 'घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।' CM ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पीड़ित की समस्या को संवेदनशीलता से सुनकर तय समय में पारदर्शी तरीके से निस्तारित किया जाए। शनिवार को भी मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में बड़ी संख्या में शिकायतें सुनी थीं।
गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी ने करीब 200 लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान महिलाओं की संख्या अधिक रही। मुख्यमंत्री स्वयं लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि सरकार हर शिकायत का उचित समाधान सुनिश्चित करेगी।
जनता दर्शन में कई लोगों ने जमीन कब्जाने की शिकायतें रखीं। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गरीब की जमीन पर माफिया या दबंग द्वारा कब्जा करने की कोशिश बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी को लम्बे समय से परेशान किया जा रहा है, तो ऐसे मामलों में भी जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
अंबेडकरनगर की एक महिला ने बताया कि उसका बच्चा बाजार में साइकिल के साथ लापता हो गया है। सीएम योगी ने इस मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए अधिकारियों को तुरंत खोजबीन में लगने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे। सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल के खर्च का अनुमान जल्द तैयार कर शासन को भेजें।
डायलिसिस के लिए धनराशि न होने की समस्या बताने वाली एक महिला को मुख्यमंत्री ने तुरंत निर्देश दिया कि उसके इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने उसे भरोसा देते हुए कहा ‘घबराओ मत, पूरी व्यवस्था कराई जाएगी।’
जनता दर्शन में पहुंचे छोटे बच्चों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नेह जताया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट दी और आशीर्वाद भी दिया। माहौल सौहार्दपूर्ण और आत्मीयता से भरा रहा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।