गोरखपुर से लखनऊ अब सिर्फ 5 घंटे! नई AC बस सेवा शुरू, जानिए कितना होगा किराया?

Published : Nov 26, 2025, 02:02 PM IST
gorakhpur lucknow new ac bus service purvanchal expressway

सार

Gorakhpur Lucknow AC Bus : गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा अब और तेज और आरामदायक हो गई है। परिवहन निगम ने लिंक रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते नई AC बस सेवा शुरू की है, जिससे सफर 7-8 घंटे से घटकर 5 घंटे में पूरा होगा। किराया 744 रुपये रखा गया है।

यात्रा में असली सुकून वही है, जिसमें समय भी बचे और मंज़िल तक पहुंचते-पहुंचते थकान भी साथ न आए। गोरखपुर से लखनऊ तक का वही सफर अब पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और आरामदायक हो गया है। परिवहन निगम ने लिंक रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते नई AC बस सेवा शुरू कर दी है, जिसने 7 से 8 घंटे का समय घटाकर लगभग 5 घंटे कर दिया है। गर्मी से राहत, भीड़ से बचाव और कम समय में यात्रा… सब कुछ एक ही सफर में शामिल हो गया है।

सुबह 10:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान, शाम 6 बजे आलमबाग से वापसी

नई AC बस रोजाना सुबह 10:30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर लिंक रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते सीधे आलमबाग बस टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी का समय शाम 6 बजे तय किया गया है, जिसमें यह बस रात 11 बजे तक गोरखपुर वापस लौट आएगी।

ये होंगे प्रमुख पड़ाव:

  • सिकरीगंज
  • अकबरपुर
  • सुल्तानपुर
  • अवध बस स्टेशन

इसके अलावा, नौसड़ स्टेशन पर पांच मिनट का छोटा स्टॉप रखा गया है ताकि स्थानीय यात्रियों को बिना परेशानी चढ़ने-उतरने का मौका मिल सके।

यह भी पढ़ें: कमरा बंद किया और फिर… फतेहपुर में लेखपाल की आत्महत्या ने खड़े किए कई सवाल

किराया और बढ़ने वाली बसों की संख्या

गोरखपुर से आलमबाग के लिए किराया 744 रुपये तय किया गया है, जो AC सुविधा और तेज यात्रा को देखते हुए यात्रियों के लिए किफायती माना जा रहा है। इस रूट पर पहले से एक साधारण बस चल रही है, लेकिन नई AC सेवा की बढ़ती मांग को देखते हुए निगम एक और बस जोड़ने की तैयारी में है।

परिवहन निगम का बयान: यात्रा होगी सुरक्षित, तेज और आरामदायक

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार:

लिंक एक्सप्रेसवे के रास्ते AC बस सेवा शुरू होने से यात्रा समय में बड़ी कमी आई है। पहले जहां लंबी दूरी और भीड़भाड़ से सफर मुश्किल होता था, वहीं अब यात्री तेजी से राजधानी पहुंच सकेंगे। हमारा प्रयास है कि यात्रियों को समय पर, सुरक्षित और आरामदायक सेवा मिले।

पूरे मार्ग पर हाई-टेक निगरानी

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बस में कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं:

  • GPS ट्रैकिंग सिस्टम
  • आरामदायक और रीक्लाइनर सीटें
  • सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं
  • प्रशिक्षित चालक और परिचालक

इसके अलावा, पूरे रूट पर निगरानी की व्यवस्था की गई है ताकि संचालन में किसी तरह की समस्या न आए।

यह भी पढ़ें: संगीत, ढोल और डांस के बीच मौत ने दी दस्तक, एक गोली ने बुझा दी 22 साल की अक्सा की जिंदगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

AI से चल रहा उत्तर प्रदेश! योगी मॉडल बना देश का सबसे एडवांस्ड सुशासन सिस्टम
कफ सिरप कांड: थाईलैंड भागने से पहले पिता पकड़ा गया, अब SIT की नजर CA पर, होगा बड़ा खुलासा?