मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में छत पर खड़ी 22 वर्षीय अक्सा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी साकिब को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया और दूल्हे समेत कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
मेरठ की भीड़भाड़ वाली लिसाड़ी गेट की गलियों में सोमवार रात उम्मीदों और रौशनी से भरी एक बारात निकली थी। घरों की छतों पर खड़े बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग इस बरात को देखकर खुशी मना रहे थे। मगर कुछ ही मिनटों में वही बरात एक परिवार की जिंदगी में ऐसा दर्द भर गया, जिसकी भरपाई अब कभी नहीं हो सकती। एक गलती, एक लापरवाही और एक अवैध तमंचे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
छत पर खड़ी युवती के पेट में लगी गोली
श्याम नगर रोड स्थित 20 फूटा शौकत वाली गली में 22 वर्षीय अक्सा अपने दादा यासीन के मकान की छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। बारात में शामिल कुछ युवक अवैध तमंचे से लगातार हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चली एक गोली सीधा अक्सा के पेट में आकर लगी। परिजन घबराकर उसे तुरंत बागपत रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार की खुशियों पर एक ही पल में गहरा सन्नाटा छा गया।
यह भी पढ़ें: UP में 4 दिन तक बंद रहेंगे Driving License अप्रूवल! जानें क्या होगा आपके आवेदन का?
शादी का जुलूस बना मौत की वजह, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
सूचना पर सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें यह साफ दिखा कि फायरिंग साकिब नामक युवक ने की थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसी रात आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ।
दूल्हे समेत 20-25 लोगों पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता के पिता अरशद की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे सुहैल, उसके भाई साकिब, पिता हाजी शहनवाज़ और 20 से 25 अन्य अज्ञात बारातियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक परंपरा ने एक और मासूम की जान ले ली, और अब पूरा मोहल्ला सदमे में है।
यह भी पढ़ें: कमरा बंद किया और फिर… फतेहपुर में लेखपाल की आत्महत्या ने खड़े किए कई सवाल
