गोरखपुर: यज्ञ के बीच पंडाल में हाथी ने मचाया उत्पात, महावत के लालच ने ले ली 3 लोगों की जान

यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को एक हाथी ने यज्ञ पंडाल और उसके बाद गांव में खूब उत्पात मचाया। इस दौरान एक बच्चा और 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।

Contributor Asianet | Published : Feb 16, 2023 12:03 PM IST

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले में गुरुवार को एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। बता दें कि हाथी द्वारा यज्ञ पंडाल और उसके बाद गांव में उत्पात मचाए जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आ रही है। यह मामला चिलुआताल इलाके के जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव का है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यज्ञ के दौरान शोर हो रहा था। वहीं कुछ लोग हाथी को छेड़ रहे थे। जिस कारण वह भड़क गया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए। फिलहाल हाथी को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।

भीड़ के कारण भड़क गया हाथी

वहीं गांव निवासी रामलखन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा निकलनी थी। जिसे लेकर तैयारियां की जा रही थीं। उन्होंने बताया कि महिलाएं कलश यात्रा के लिए जल भरने जाने वाली थी। रामलखन ने बताया कि हाथी को जुलूस में शामिल करने के लिए लाया गया था। इस दौरान पंडाल में करीब 1 हजार से भी अधिक लोग मौजूद थे। हाथी को देखकर उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ के कारण हाथी भड़क गया। इस दौरान 55 वर्षीय कांति देवी, 50 वर्षीय कौशल्या देवी और 4 साल के बच्चे कृष्णा की मौत हो गई है। मृतक महिलाएं मोहम्मदपुर माफी इलाके निवासी थीं। इस हादसे में जिस बच्चे की मौत हुई है, वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहा था।

महावत ने नहीं सुनी लोगों की बात

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे के ननिहाल वालों का कहना था कि यज्ञ में बच्चे से पूजन कराने से वह पूरी तरीके से स्वस्थ हो जाएगा। जिसके बाद उसकी मां बच्चे को लेकर मायके आई थी। घटना के दौरान महिला हाथी का पूजन करने के बाद बच्चे को आशीर्वाद दिलाने हाथी के पास पहुंची थी। तभी हाथी ने पटककर बच्चे को मार डाला। ग्रामीण राजेश मौर्य ने बताया कि स्थानीय लोग महावत से बार-बार हाथी को दूर ले जाने के लिए कह रहे थे। लेकिन महावत लोगों की बातों को अनसुना कर रहा था। हाथी का पूजन कर महिलाएं उसे चढ़ावा चढ़ा रही थी। चढ़ावे में चढ़ने वाले रुपयों के लालच में महावत मौके पर मौजूद था। इतने सारे लोगों द्वारा हाथी को छुए जाने और उसे घेरने के कारण हाथी भड़क गया। सीएम योगी ने तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5.5 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है।

आगरा: सात फेरे लेने के बाद सीधे एग्जाम सेंटर पहुंचा दूल्हा, पत्नी ने शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

Share this article
click me!