
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजूदास के बीच विवाद मामले में संत राजूदास ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ में केस दर्ज करवाएंगे। इसी के साथ सीएम योगी से मुलाकात कर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक्शन की मांग करेंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे राजू दास
हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से संस्कृति संत और रामचरितमानस को गाली दी जा रही है। यह अत्यंत निदंनीय घटना है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद के दौरान धर्म को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। ताज होटल में हुई घटना के बाद राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आ गया भगवा आतंकी पकड़ो और मारो राजू दास को, कर दो हत्या। स्वामी प्रसाद ने सनातनी समाज में विष घोलने का काम किया है। उसके पीछे आतंकी फंडिंग हो रही है। इस बीच राजू दास ने यह भी कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कौन किसके साथ में अभद्रता कर रहा है। इस मामले में स्वामी प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- रची जा रही हत्या की साजिश
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से कहा गया कि विशेष वर्ग के लोग उनकी हत्या की सुपारी दे रहे हैं। साधु के वेष में बैठे यह लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों जैसी साजिश रच रहे हैं। बीजेपी की सरकार ही मेरी (स्वामी प्रसाद की) हत्या करवाना चाहती है। लिहाजा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजा गया है और सीएम और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा गया है। आपको बता दें कि लखनऊ के ताज होटल में स्वामी प्रसाद मौर्य और राजू दास के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
बांदा में बारात में जमकर हुई मारपीट, डंडे बरसाए जाने का वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।