मारपीट मामला: लखनऊ में केस दर्ज करवाएंगे राजू दास, स्वामी प्रसाद बोले- रची जा रही मेरी हत्या की साजिश

स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजू दास के बीच हुई मारपीट मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। वहीं संत राजू दास लखनऊ में केस दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजूदास के बीच विवाद मामले में संत राजूदास ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ में केस दर्ज करवाएंगे। इसी के साथ सीएम योगी से मुलाकात कर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक्शन की मांग करेंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे राजू दास

Latest Videos

हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से संस्कृति संत और रामचरितमानस को गाली दी जा रही है। यह अत्यंत निदंनीय घटना है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद के दौरान धर्म को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। ताज होटल में हुई घटना के बाद राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आ गया भगवा आतंकी पकड़ो और मारो राजू दास को, कर दो हत्या। स्वामी प्रसाद ने सनातनी समाज में विष घोलने का काम किया है। उसके पीछे आतंकी फंडिंग हो रही है। इस बीच राजू दास ने यह भी कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कौन किसके साथ में अभद्रता कर रहा है। इस मामले में स्वामी प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- रची जा रही हत्या की साजिश

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से कहा गया कि विशेष वर्ग के लोग उनकी हत्या की सुपारी दे रहे हैं। साधु के वेष में बैठे यह लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों जैसी साजिश रच रहे हैं। बीजेपी की सरकार ही मेरी (स्वामी प्रसाद की) हत्या करवाना चाहती है। लिहाजा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजा गया है और सीएम और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा गया है। आपको बता दें कि लखनऊ के ताज होटल में स्वामी प्रसाद मौर्य और राजू दास के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

बांदा में बारात में जमकर हुई मारपीट, डंडे बरसाए जाने का वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM