इश्क ने बना दिया पत्नी को कातिल, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पहले कई कदम पर फेल हुआ था प्लान

गीडा थाना अंतर्गत क्षेत्र में मिले शव के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: गीडा थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में दुबई से वापस आए रामानंद विश्वकर्मा की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रामानंद विश्वकर्मा की हत्या उसकी पत्नी सीतांजली ने प्रेमी साफ्टवेयर इंजीनियर बृजमोहन विश्वकर्मा और दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Videos

हत्या के बाद पोखरे में फेंका गया शव

मामले की जांच में सामने आया कि सीतांजली ने घरवालों के खाने में नींद की गोली मिलाकर दी थी। इसके बाद प्रेमी और उसके दोस्त ने शव को पोखरे में फेंक दिया था। हत्या में शामिल अभिषेक चौहान की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उसकी तलाश टीम के द्वारा की जा रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेस कर किया। एसएसपी के द्वारा जानकारी दी गई कि मल्हीपुर के रहने वाले रामानंद विश्वकर्मा की शादी दिसंबर 2020 में चिलुआताल निवासी सीतांजली से हुई थी। वह शादी के बाद फरवरी 2021 में दुबई चला गया। इसी बीच यहां सीतांजली का प्रेम संबंध रामानंद की बहन के देवर और खजनी के रामपुर पांडेय निवासी बृजमोहन विश्वकर्मा से हो गया। जब तीन माह पहले महिला को पति के वापस आने के बारे में जानकारी मिली तो उसने बृजमोहन को भी इस बारे में सूचना दी। इसके बाद ही हत्या की पूरी साजिश रची गई।

पिज्जा लेने के बहाने भेजा बाहर, नहीं मिली सफलता

बताया गया कि 5 अप्रैल को जैसे ही वह लखनऊ में फ्लाइट से उतरा तो बृजमोहन अपने दोस्त अभिषेक चौहान के साथ उसके पीछे लग गया। हत्या का प्लान बस में ही बनाया गया था लेकिन मौका नहीं मिला। इस बीच रामानंद वापस गांव आ गया। अगली सुबह रामानंद की पत्नी ने पति को पिज्जा लेने के बहाने गांव से बाहर भेजा और पोखरे के पास मौजूद लोगों ने उसकी हत्या को लेकर प्लान बनाया। हालांकि यहां भी सफलता नहीं मिली।

नींद की गोली मिलाकर किया बेहोश

तीनों ने बातचीत के बाद तय किया कि खाने में नींद की गोली देने के बाद हत्या की जाएगी। प्लान के अनुसार बृजमोहन ने ही प्रेमिका को नींद की गोली लाकर दी और रात में उसने खाने में गोलियां मिला दीं। रामानंद नींद की गोली और शराब के नशे में बेहोश हो गया और उसके बाद ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। दुपट्टे से कसकर हत्या करने के बाद तीनों ने शव को पोखरे में जाकर फेंक दिया। इसके बाद कातिल बस से वापस चले गए। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही हत्या की बात सामने आने पर पड़ताल हुई और मामले का खुलासा हुआ।

यूपी पुलिस की टीम फिर पहुंची साबरमती जेल, माफिया अतीक अहमद को लाया जाएगा प्रयागराज

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi