भतीजे को ना मिले सरकारी JOB, इसलिए चाचा ने मरे कुत्ते का करवा दिया पोस्टमार्टम

यूपी से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति ने पड़ोसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल जाए, इसलिए मरे हुए कुत्ते का पोस्टमार्टम करवा दिया और रिपोर्ट पुलिस के हाथों में दे दी।

 

subodh kumar | Published : Aug 3, 2024 9:53 AM IST / Updated: Aug 03 2024, 04:56 PM IST

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बेलीपार क्षेत्र में स्थित शख्स ने भतीजे को सरकारी जॉब ना मिले, इसलिए उसने मरे कुत्ते का सरकारी डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवा दिया। कुत्ते को पालतू बताकर उसकी मौत का इल्जाम भतीजे पर लगा दिया। ये सब उसने आपसी रंजिश के चलते किया है। अब पीड़ित अपनी फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंचा है।

पुरानी रंजिश के चलते चाचा ने भतीजे को फंसाया

Latest Videos

जानकारी के अनुसार- डेफरा गांव में एक परिवार और पड़ोसी में लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। कई बार वाद विवाद और केस भी हो चुके हैं। पड़ोसी का एक बेटा एसएसबी में जवान और दूसरा बेटा टीचर है। इस कारण पड़ोसी से जलन और भी अधिक होने लगी। अब तीसरे बेटे का सरकारी नौकरी में चयन हो रहा है। इस वजह से चाचा ने उसपर पालतू कुत्ते को जान से मारने का आरोप लगा दिया है। ताकि उसे किसी कीमत पर सरकारी नौकरी ना मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुत्ते के सिर में चोटें आई, जिसका आरोप भी पड़ोसी पर लगाया है।

इंसाफ की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंचा पीड़ित

पीड़ित न्याय की गुहार लगाता हुआ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने बताया- पुरानी रंजिश की वजह से चाचा ये सजिश रची है। मुझे इंसाफ दिलाया जाए नहीं तो उसका भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : शादी के लिए तैयार बैठी थी दुल्हन, अमेरिका से फोन कर दूल्हे ने तोड़ लिया रिश्ता

चाचा-भतीजा की बातों को सुन उलझन में पड़ी पुलिस

पुलिस के लिए ये केस काफी उलझन भरा हो गया है। एक तरफ तो चाचा को कुत्ते की मौत का न्याय चाहिए, दूसरी तरफ भतीजे के भविष्य का सवाल है। आरोप की पुष्टि होने पर नियम के तहत आरोपी को 5 साल तक की सजा का प्रावधान है। ऐसे में दो परिवार के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश अब बच्चों के भविष्य के लिए भी अंधकारमय होती जा रही है।

यह भी पढ़ें : ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, वायरल हुआ वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता