Greater Kanpur के आगे फेल हो जाएगा Greater Noida? कानपुर होगा पूरी तरह आधुनिक!

Published : Sep 26, 2025, 12:10 PM IST
greater kanpur city industrial development kda

सार

Greater Kanpur City Development: केडीए ने ग्रेटर कानपुर सिटी और चार औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की योजना शुरू की। 6400 करोड़ की परियोजना में ईवी पार्क, मेडिसिन सिटी और एमएसएमई पार्क समेत युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर शामिल होंगे।

ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अब कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने शहर के औद्योगिक विकास की बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत 4 नए औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रेटर कानपुर सिटी के विकास के लिए 6400 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। प्राधिकरण ने जमीनों के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने शुरू किया जमीनों का चुनाव

KDA उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ज्याल ने इस काम के लिए दो अधिकारियों डॉ. रवि प्रताप सिंह और अजय कुमार को नियुक्त किया। योजना के अनुसार आउटर रिंग रोड और भीमसेन रेलवे स्टेशन के आसपास तीन नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपीआईटीएस 2025: नारायणपुर पंप नहर का मॉडल बना आकर्षण, सिंचाई में नवाचार पर फोकस

औद्योगिक क्षेत्रों में होंगी आधुनिक सुविधाएं

इन औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष रूप से निम्न सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा:

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पार्क
  • मेडिसिन सिटी पार्क
  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क
  • नारामऊ में एक नॉलेज पार्क

इनसे स्थानीय उद्योग और तकनीकी विकास को बढ़ावा मिलेगा।

11 गांवों को मिलाकर ग्रेटर कानपुर का निर्माण

ग्रेटर कानपुर सिटी के निर्माण के लिए जामू, सेन पश्चिम पारा, सेन पूरब पारा, पतेहुरी, गोपालपुर, गंभीरपुर, कैथा, सरनेतपुर, डांडे का पुरवा, दुर्जनपुर और इटारा जैसे 11 गांवों को शामिल किया जाएगा। अधिकारियों को कहा गया है कि वे जमीनों का चुनाव और सत्यापन जल्द से जल्द पूरा करें।

रिंग रोड से जुड़ेंगे शहर के हिस्से

शहर को अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए मंधना से भौंती तक 8.9 किलोमीटर लंबे और 75 मीटर चौड़े रिंग रोड का निर्माण भी किया जाएगा। केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए जमीनों का चुनाव शुरू कर दिया गया है और सत्यापन के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

युवाओं के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर

कानपुर में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रेटर कानपुर सिटी से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। प्राधिकरण ने कहा कि परियोजना में आधुनिक शहरी सुविधाओं का समावेश होगा। स्थानीय निवासियों और उद्यमियों का मानना है कि यह परियोजना कानपुर में विकास की नई इबारत लिख सकती है।

यह भी पढ़ें: Greater Noida में UP International Trade Show 2025 का उद्घाटन, गरजे CM Yogi Adityanath

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी