यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक मैनेजर का शव पार्किंग में खड़ी कार में मिला। युवक की मां की मौत एक साल पहले ही हुई थी और वह पत्नी मायके में रह रही थी। युवक पिता के साथ नोएडा में रह रहा था।
ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ला रेजिडेंसिया सोसाइटी के बाहर खड़ी कार से एक शव बरामद किया गया। यह शव विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर का है। शव के पास ही पुलिस को एक दवा का पत्ता, काला हिट और सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि नशीला पदार्थ खाकर ही सुसाइड किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।
पार्किंग में खड़ी कार में मिला शव
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि 32 वर्षीय निशांत अपने पिता के साथ में सोसाइटी में रहते हैं। वह गुरुग्राम की विस्तारा एयरलाइंस में बतौर मैनेजर कार्यरत थे। वह दो साल पहले ही इस ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में शिफ्ट हुए थे। गुरुवार को वह ऑफिस जाने के लिए ही निकले हुए थे लेकिन पहुंचे नहीं। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की उनका शव पार्किंग में खड़ी कार में पड़ा हुआ है।
बच्चों के साथ मायके चली गई थी निशांत की पत्नी
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पिता गाड़ी की दूसरी चाभी लेकर वहां पर पहुंचे। आनन-फानन में मैनेजर को कार से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पड़ताल में पुलिस को कार में बगल वाली सीट पर एक दवा का पत्ता और ब्लैक हिट भी रखा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि दवा का पत्ता नींद की गोलियों का था। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि मृतक ने अधिक नींद की गोली या जहरीला पदार्थ खा लिया और इसी के चलते उसकी जान गई है। पुलिस ने बताया कि निशांत के पिता सीए हैं और वह उन्हीं के साथ रह रहा था। तकरीबन एक साल पहले निशांत की मां ने बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया था। उसके बाद निशांत की पत्नी बच्चों को लेकर कोटा मायके चली गई थी। उसका पत्नी से विवाद भी चल रहा था। वहीं गाड़ी से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह मां और पिता से बहुत प्यार करते हैं। बच्चे को बहुत प्यार देना। उन्होंने मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।