दहेज में मिली फॉर्च्यूनर कार बनी पत्नी की मौत का कारण, पति ने गोलियों से भूना

Published : Aug 26, 2024, 06:36 PM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 05:01 PM IST
Fortuner car dispute

सार

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में दहेज में मिली फॉर्च्यूनर कार बेचने के विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पहले पत्नी का गला दबाया और फिर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

गौतम बुद्ध नगर. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के दानकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि दहेज में आई फॉर्च्यूनर कार बनी। दरअसल पति ने उसे बचे दिया था। जिसके चलते आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। एक दिन जब दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ तो पति ने पहले पत्नी का गला दबाया, फिर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

2020 में हुई थी दोनों की शादी

जानकारी के अनुसार दिल्ली के सराय कालेखां के हरवीर सिंह की बेटी निधि की शादी 2020 में जगनपुर निवासी दीपक भड़ाना से हुई थी। शादी में लड़की के पिता दहेज में एक फॉर्च्यूनर कार भी दी थी। जिसे कुछ समय पहले दीपक ने बेच दिया था। बस तभी से दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा।

मायके वालों ने किया हंगामा

बताया जा रहा है कि शनिवार को पति पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ। जिसके बाद पति दीपक ने पहले निधि का गला दबाया, इसके बाद भी वह नहीं मरी तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में मृतक बेटी के पिता और घरवालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बेटी को जान से मारने का केस दर्ज कराया है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 25 अगस्त को पति, देवर, सास, ससुर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है।

दो साल का बेटा और एक बेटी

मृतक महिला के एक दो साल का बेटा और सवा महीने की एक बेटी है। परिवार में इतना बड़ा कांड हो गया है। लेकिन ये मासूम इस बात से अनभिज्ञ हैं। बताया जा रहा है कि निधि हालही मायके से ससुराल आई थी और फिर से उसी बात को लेकर विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें : सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे पंडितजी, बोले-साहब मेरा इलाज कर दो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ