बिरयानी खानेवाले हो जाए सावधान, झांसी में पैकेट के अंदर मिली गर्दन

Published : Aug 26, 2024, 05:17 PM ISTUpdated : Aug 26, 2024, 05:58 PM IST
biryani  jhansi

सार

झांसी में बिरयानी पैक करवाकर घर लाए एक युवक को पैकेट खोलते ही छिपकली की कटी हुई गर्दन मिली। इसके बाद उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक को वेज बिरयानी के अंदर छिपकली की कटी हुई गर्दन मिली। उसने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि शायद दुकानदार ने पूरी छिपकली ही फ्राई करके दे दी। ऐसे में अगर आप भी बिरयानी खाने के शौकीन हैं। तो सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा तो नहीं कि आप भी जहां से बिरयानी ला रहे हैं। वहां भी ऐसा कुछ होता हो।

 

 

​हैदराबादी वेज बिरयानी झांसी का मामला

दरअसल, यूपी के झांसी में सीपरी बाजार में बीकेडी चौराहे पर स्थित एक स्ट्रीट फूड की दुकान से एक युवक ने वेज बिरयानी पैक कराई और उसे घर ले गया। वहां जाकर जब उसने पैकेट खोला तो उसमें छिपकली की कटी हुई गर्दन मिली। जिसे देखकर वह हैरान रह गया। इसके बाद उसने इस घटना का वी​डियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। ग्राहक ने अपना नाम साहिल बताया, उसने बताया कि वह हैदराबादी वेज बिरयानी की दुकान से बिरयानी लेकर आया था।

पूरी की पूरी छिपकली कर दी फ्राई

साहिल ने बताया कि उसे बिरयानी के अंदर छिपकली के टुकड़े मिले। जिससे उसे आशंका है कि दुकानदार ने पूरी की पूरी छिपकली फ्राई कर दी। तभी तो पैकेट के अंदर से कई टुकड़े निकले। इस घटना की जानकारी उसने दुकानदार को भी दी, तो उसने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का कहना है कि जल्द ही सैंपलिंग की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आप भी रखें इन बातों का ध्यान

आप भी बाहर खाने या बाहर से लाकर खाने के शौकीन हैं। तो इस बात का ध्यान रखें कि आप जहां से भी खाने पीने की चीजें ला रहे हैं। वहां साफ सफाई का ध्यान रखा जाता हो, दुकानदार कोई भी सामग्री बनाते समय लापरवाही नहीं बरतते हों। कच्ची सामग्री भी अच्छी उपयोग करते हों। दुकान पर रखा सभी सामान ढका हुआ रखा जाता हो। वहां पर्याप्त रोशनी रहती हो। क्योंकि कई स्ट्रीट फूड के सेंटर ऐसे स्थानों पर हैं। जहां पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण उसमें कीड़े भी गिर जाते हैं। जो उजाला कम होने के कारण नजर भी नहीं आते हैं। ऐसी जगह से चीजें नहीं खरीदकर लाएं तो अच्छा है।

यह भी पढ़ें : सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे पंडितजी, बोले-साहब मेरा इलाज कर दो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ