ग्रेटर नोएडा में एक साथ 3 दोस्तों की मौत, अंतिम साबित हुए एकादशी की रात

Published : Nov 02, 2025, 10:06 AM IST
Uttar Pradesh

सार

Accident in Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुए दर्दनाक एक्सीडेंट में तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि तीनों मृतकों के शव बुरी तरह मिले। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

Uttar Pradesh News : शनिवार को पूर देश में देवउठनी ग्यारस का पर्व धूमधाम से मनाया गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से आई दर्दनाक खबर ने तीन परिवारों में मातम बिखेर दिया। दरअसल, यहां देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई।

तीनों दोस्त एक साथ दुनिया को अलविदा कह गए

दरअसल, शनिवार देर रात दादरी थाना क्षेत्र में हायर कंपनी के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर थी। हादसे में इतनी जबरदस्त थी कि तीनों दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं खबर मिलते ही पुलिस भी पहुंची और मृतकों की पहचान मोंटू (19), श्वेत (19) और रोहित (20) के रूप में हुई है। तीनों हर वक्त साथ रहते थे, अब तीनों एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह गए।

तीनों दोस्त बुलंदशहर के रहने वाले थे

हादसे की जांच कर रही दादरी थाना क्षेत्र पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी टैंकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। वहीं  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक बुलंदशहर के रहने वाले थे और वह किसी निजी काम से बाइक पर सवार होकर दादरी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया।  बता दें कि इस हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों में गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हायर कंपनी के पास भारी वाहनों के आने-जाने के कारण यह हादसे आए दिन होते हैं। कई बार पुलिस को इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसका नतीजा आज सब ने देख लिया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट