यूपी के प्रतापगढ़ में जयमाला के बाद दूल्हे के पेड़ से बांधे जाने का मामला सामने आया। बताया गया कि दूल्हे के परिजनों के द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की गई थी। जिसके बाद कन्यापक्ष के लोगों ने नाराजगी दिखाते हुए यह कदम उठाया।
Dulhe Ki Pitai Ka Video: यूपी के प्रतापगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दूल्हे को पेड़ से बांधा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूल्हे के परिजनों के द्वारा शादी में जयमाल के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग की गई थी। इसी के चलते दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया। वहीं इस बीच कुछ लोगों के द्वारा दूल्हे के नशे में होने की बात भी कही जा रही है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला मांधाता थाना के हरखपुर गांव का है। हालांकि एशियानेट न्यूज हिंदी वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।