टिकट मांगने पर टीटीई से भिड़े जीआरपी जवान, गालियां दीं और पीटा...जानें फिर क्या हुआ

Published : Aug 20, 2023, 06:37 PM IST
train ruckus

सार

प्रयागराज एक्सप्रेस में टिकट मांगने पर जीआरपी के जवानों ने टीटीई से अभद्रता की। विवाद बढ़ने पर जवानों ने टीटीई से मारपीट भी की। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। 

उत्तर प्रदेश। यूपी के प्रयागराज में ट्रेन में हंगामा हो गया। मथुरा से प्रयागराज आ रही एक ट्रेन में टीटीई और जीआरपी के जवानों के बीच कहासुनी के बाद धक्कामुक्की और फिर मारपीट भी शुरू हो गई। घटना प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20404) में हुई घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। 

मुकदमा दर्ज, जीआरपी एसओ सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक जीआरपी के जवान और टीटीई के बीच ट्रेन में भिड़ंत हो गई थी। टीटीई ने जीआरपी जवान से टिकट मांगा था उसने अभद्र व्यवहार करते हुए टिकट दिखाने से मना कर दिया था। जवान ने टीटीई को कुत्ता कहा और धक्कामुक्की कर मारपीट की। मामले में जीआरपी आरोपी एसओ को पद से हटा दिया गया है। पांच जीआरपी जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें. जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग: क्या सच में भुलक्कड़ है 4 लोगों को गोलियों से भूनने वाला Killer चेतन सिंह?

कानपुर स्टेशन पर चढ़े ट्रेन में
फतेहपुर जीआरपी थाना के एसओ साहेब सिंह अपने चार साथियों के साथ कानपुर स्टेशन पर रात ढाई बजे एक लूट के आरोपी को लेकर ट्रेन के एसी 2 कोच में सवार हो गए। किसी के पास टिकट भी नहीं था। लूट के आरोपी को ट्रेन में लेकर चढ़ने से यात्री भी असहज महसूस कर रहे थे।

ये भी पढ़ें. ट्रेन में चार हत्याएं करने वाले आरपीएफ जवान चेतन सिंह का होगा मेंटल हेल्थ असेसमेंट, रेल मंत्रालय का कम्युनल एंगल से इनकार

टिकट मांगने पर मारपीट
ट्रेन में टीटीई नितेश कुमार पहुंचे तो देखा एसी 2 कोच में जीआरपी के पांंच पुलिसकर्मी किसी अपराधी को लेकर चढ़े हुे थे। उन्होंने टिकट मांगा तो वे अभद्रता करने लगे। गालियां देने लगे तो कोच अटेंडेंट वीके शर्मा भी आ गए। इस पर जीआरपी जवानों ने उनसे भी धक्का मुक्की शुरू कर दी।

मामले की जांच की जा रही
जीआरपी जवानों की टीटीई के साथ की गई मारपीट का मामला पता चलने पर इस मामले की जांच कराई जा रही है। जीआरपी एसपी अष्टभुजा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा