गुड्डू मुस्लिम ने अपराध में नाम आने और परिजन की रोकटोक पर छोड़ दिया था घर, जेल जाने पर अतीक अहमद ने करवाई थी जमानत

Published : May 01, 2023, 11:31 AM ISTUpdated : May 01, 2023, 11:35 AM IST
guddu muslim

सार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम की तलाश लगातार जारी है। इस बीच परिजन का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम ने काफी पहले ही घर छोड़ दिया था। वह उसके बाद वापस घर नहीं आया।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने 13 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था। वह बचपन से ही अपराध करने लगा था। इस बीच जब घरवालें उनकी इस गतिविधियों में बाधा बने और उन्होंने टोकना शुरू किया तो उसने घर छोड़ दिया। इसके बाद वह कभी भी अपने घर वापस नहीं आया। यहां तक वह माता-पिता की मौत के बाद भी उनके जनाजे को कंधा देने के लिए नहीं आया।

परिवार के लोगों से सालों तक नहीं किया संपर्क

गुड्डू मुस्लिम का जन्म 1975 में हुआ था। उसके अलावा भी दो भाई और थे जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरा भाई असलम है जो सऊदी अरब में रहता है। गुड्डू मुस्लिम की बहन का नाम परवीन और नसरीन है। गुड्डू मुस्लिम को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह बचपन से ही बिगड़ैल था और उसकी संगत ठीक नहीं थी। जब उसे रोका या टोका जाता था तो विवाद होता था। अक्सर आस-पास होने वाली मारपीट, लड़ाई-झगड़े में उसका नाम आता रहता था। लोग बताते हैं कि घर छोड़ने के बाद गुड्डू मुस्लिम ने वापस परिवार के लोगों से संपर्क नहीं किया। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस की टीम गुड्डू के परिजनों के पास भी पूछताछ करते हुए पहुंची। लेकिन परिजन ने साफ कह दिया कि वह वर्षों से किसी के संपर्क में नहीं है। इसके बाद पुलिस की टीम वहां से वापस चली गई।

अतीक ने ही करवाई थी गुड्डू की जमानत

गुड्डू मुस्लिम 1999 तक गोरखपुर नारकोटिक्स मामले में भी जेल गया था। इस मामले में उसे सजा भी सुनाई गई थी। हालांकि अतीक के द्वारा उसकी जमानत हाईकोर्ट से करवा ली गई थी। अतीक के संपर्क में आने को लेकर कई कहानिया हैं। बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम कई सालों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद 65 दिनों से पुलिस उसकी तलाश में नासिक और ओडिशा तक में दबिश दे चुकी है। कई ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। गुड्डू को आखिरी बार उमेश पाल की हत्या के बाद 5 मार्च को अतीक के बहनोई अखलाक के घर पर देखा गया था। पड़ताल में लगी पुलिस की टीम का यह भी कहना है कि वह अपनी पहचान छिपाकर रह रहा है।

अफजाल अंसारी पर फैसला सुनाते समय जज बोले- बड़ा भाई निभाता अपना फर्ज तो छोटा न बनता माफिया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ