यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण के मतदान से पहले इन 37 जनपदों में कल शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले 37 जनपदों में चुनाव प्रचार बुधवार शाम को थम जाएगा। इससे पहले प्रत्याशी पूरी जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं। वह कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

Contributor Asianet | Published : May 1, 2023 4:55 AM IST

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव को लेकर 2 मई की शाम को 6 बजे से 37 जिलों में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन जनपदों में पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। मतदान से 38 घंटे पहले प्रचार को बंद करना होगा। इस बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। 

चुनाव प्रचार से पहले पूरा जोर लगाने में जुटी पार्टियां और नेता

Latest Videos

आपको बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम में 6 बजे तक चलेगा। नियमों के मुताबिक मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करने का नियम है। सार्वजनिक सभा आदि को भी उससे पहले ही समाप्त करना होगा। ऐसे में सभी दल अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोक रहे हैं। बुधवार को प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से पहले वह पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ सभा आदि के माध्यम से बड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कई जनपदों में प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच प्रचार के आखिरी दिनों में नियमों का पालन करवाने के लिए सरकारी टीमें भी जुटी हुई हैं। कहीं पर चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के द्वारा किसी को प्रलोभन न दिया जाए और सरकारी धन का दुरुपयोग न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

पहले चरण में इन जनपदों में होगा मतदान

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, गाजीपुर, जौनपुर, श्रावस्ती, चंदौली, वाराणसी, देवरिया, महाराजगंज, फिरोजाबादा, आगरा, कुशीनगर, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, झांसी, ललितपुर, जालौन, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर में चुनाव होगा। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव में जनता की ओऱ से किया गया फैसला काफी हद तक लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के मन में क्या है इसको साफ कर देगा। 

बांदा: मां की पिटाई से नाराज किशोरी ने घर में फांसी लगाकर दी जान, मौत से चंद घंटे पहले ही हुआ था यह कारनामा

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन