यूपी के जिले वाराणसी में 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। उन्होंने रुपए के लालच में उसे किडनैप और फिर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी थी।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में दस साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने रुपए के लालच में उसको किडनैप किया था। इतना ही नहीं जब बच्चे के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पकड़ेर जाने की वजह से उसकी हत्या कर दी और शव को बालू में दबा दिया था। पुलिस ने शक के आधार पर जब तीनों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों में उसके बेटे का एक नाबालिग दोस्त भी शामिल है। मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। डीसीपी आर एस गौतम का कहना है कि हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों की निशानदेही पर ही शव को बरामद कर लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है।
घर के बाहर से बच्चा हुआ था गायब
जानकारी के अनुसार यह हादसा शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के लधनपुरा गांव का है। यहां हफीजुर्रहमान दो बेटे और पत्नी के साथ रहते हैं और पेशे से मजदूर हैं। हफीजुर्रहमान के अनुसार शनिवार रात आठ बजे के करीब उनका छोटा बेटा मोहम्मद अनस(10) घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वह भी बाहर ही थे लेकिन अचानक किसी काम से थोड़ी देर के लिए अंदर चले गए। जब बाहर आए तो अनस नहीं दिखा। उसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। फिर उसी रात को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। उन्होंने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अनस उसके पास है। उसे घर भेज रहा हूं मगर फिर फोन अचानक से कट गया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत जैतपुरा थाने जाकर बेटे के अपहरण की FIR दर्ज कराई। केस दर्ज करने के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई।
दूसरे थाने में बच्चे के शव की मिली सूचना
वहीं रविवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की रामनगर थाना क्षेत्र में एक शव मिला है। जब पुलिस बच्चे के परिजनों को लेकर वहां पहुंची तो शव की शिनाख्त करने पर डेडबॉडी अनस की निकली। पुलिस ने आनन-फानन में शव को निकलवाया और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और आगे की जांच में जुट गई। पुलिस ने घरवालों ने पूछा कि शनिवार की शाम को अनस के साथ कौन-कौन खेल रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने तीन दोस्तों को पूछताछ के लिए रविवार को थाने में बुलाया। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो तीन में से दो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसमें से एक नाबालिग भी है।
दोस्तों ने पुलिस को बताई हत्या करने की वजह
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें रुपयों की जरूरत थी इसलिए उन्होंने मिलकर अनस को किडनैप करने का प्लान बनाया। वह आगे कहते है कि सोचा था कि रुपए मिलने पर उसे छोड़ देंगे लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंच गया तो वे डर गए। उन्होंने पकड़े जाने के डर से अनस की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को बालू के नीचे दबा दिया। दूसरी ओर डीसपी आर एस गौतम के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही स्थिति स्पष्ट होगी। तीनों दोस्तों में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी, जिसमें से दो ने जुर्म को स्वीकार कर लिया है।