ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित व्यास तहखाने में 6 फरवरी तक पूजा अर्चना पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है। इलाहबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।
वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिण में स्थित व्यास तहखाने में शुरू हुई पूजा लगातार चलेगी। क्योंकि इलाहबाद हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी द्वारा दायर की अपील पर सुनवाई 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। ऐसे में 6 फरवरी तक यहां पूजा में किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी।
6 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
आपको बतादें कि वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित सीलंबद तहखाने में 1 फरवरी की रात को ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूजा अर्चना शुरू हो गई है। इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी द्वारा याचिका लगाई गई थी। जिस पर हुई सुनवाई में कोर्ट ने किसी प्रकार की राहत नहीं दी है। वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी तक के लिए स्थगित की गई। यानी अब 6 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
पहले क्यों नहीं किया विरोध
इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि जब कलेक्टर को रिसीवर नियुक्त किया गया। तब आपके द्वारा किसी प्रकार का विरोध नहीं किया गया। आपको बतादें कि 17 जनवरी को जारी हुए आदेश में कलेक्टर को व्यास तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया था।
31 साल बाद शुरू हुई पूजा
आपको बतादें कि ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास तहखाने में पहले भी पूजा होती थी। वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद 1 फरवरी से फिर पूजा शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि 31 साल बाद फिर से ज्ञानवापी में पूजा शुरू हुई है। ऐसे में शुक्रवार को यहां पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद थी। यहां पुलिस ने किसी को अंदर जाने नहीं दिया और लोगों से भी अपील की थी। वे किसी दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा करें।