हमीरपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, ससुर को पत्थर से कूंचा फिर खुद को गोली से उड़या

Published : Nov 26, 2023, 02:36 PM IST
Murder

सार

हमीरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने के बाद ससुर को पत्थर कुंचकर मार डाला। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। 

हमीरपुर। जिले में मुस्कुरा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर और एक सुसाइड की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना में पहाड़ी भिटारी गांव में एक व्यक्ति ने पहले पत्नी को जिंदा जल डाला फिर अपने ससुर को पत्थर से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा दिया।

बेटी ने बताई घटना की आंखों देखी
पहड़ी भिटारी गांव निवासी ओमप्रकाश राजपूत (42) करीब छह माह से कस्बे में परिवार के साथ रहता था।लीलावती नगर में उसका मकान भी बन रहा है। घटना के बारे में ओमप्रकाश की बड़ी पुत्री केबीसी ने बताया कि पिता आए दिन मां अनुसुइया (39) के साथ मारपीट करते थे जिस कारण मां ने पिता और सास के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। इस कारण वे मां से और झगड़ा करता था। कुछ दिन पहले वह अपने गांव चला गया था।

शनिवार रात ढाई बजे घर आया आरोपी
शनिवार रात को अनुसुइया पिता सरीला के लोधीपुरा निवासी पिता नंदकिशोर राजपूत पुत्री केबीसी (17) जूली (12) पुत्र प्रिंस (10) के साथ खाना खाकर निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे। तभी रविवार रात करीब ढाई बजे ओमप्रकाश निर्माणाधीन घर के अंदर घुस गया।

पढ़ें UP के उन्नाव में 4 भाई-बहन की दर्दनाक मौत: सभी की उम्र 9 साल से कम, सदमे में पिता ने खाया जहर

मां को जिंदा जलाकर नाना को पत्थर से कूंचा 
उसकी बेटी ने बताया कि पिता ने मां को मारपीटकर जिंदा जला दिया। मां को बचाने गए नाना नंदकिशोर को भी पिता ने पत्थर से कूंचकर मार डाला। उसकी आंखें खुली तो वह नाना को बचाने दौड़ी लेकिन पिता ने पत्थर से कई वार कर नाना की जान ले ली। उसने तुरंत डायल 112 को सूचना दी लेकिन तब तक पिता ने खुद को तमंचे से गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच कर रही।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू