हमीरपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, ससुर को पत्थर से कूंचा फिर खुद को गोली से उड़या

हमीरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने के बाद ससुर को पत्थर कुंचकर मार डाला। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। 

हमीरपुर। जिले में मुस्कुरा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर और एक सुसाइड की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना में पहाड़ी भिटारी गांव में एक व्यक्ति ने पहले पत्नी को जिंदा जल डाला फिर अपने ससुर को पत्थर से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा दिया।

बेटी ने बताई घटना की आंखों देखी
पहड़ी भिटारी गांव निवासी ओमप्रकाश राजपूत (42) करीब छह माह से कस्बे में परिवार के साथ रहता था।लीलावती नगर में उसका मकान भी बन रहा है। घटना के बारे में ओमप्रकाश की बड़ी पुत्री केबीसी ने बताया कि पिता आए दिन मां अनुसुइया (39) के साथ मारपीट करते थे जिस कारण मां ने पिता और सास के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। इस कारण वे मां से और झगड़ा करता था। कुछ दिन पहले वह अपने गांव चला गया था।

Latest Videos

शनिवार रात ढाई बजे घर आया आरोपी
शनिवार रात को अनुसुइया पिता सरीला के लोधीपुरा निवासी पिता नंदकिशोर राजपूत पुत्री केबीसी (17) जूली (12) पुत्र प्रिंस (10) के साथ खाना खाकर निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे। तभी रविवार रात करीब ढाई बजे ओमप्रकाश निर्माणाधीन घर के अंदर घुस गया।

पढ़ें UP के उन्नाव में 4 भाई-बहन की दर्दनाक मौत: सभी की उम्र 9 साल से कम, सदमे में पिता ने खाया जहर

मां को जिंदा जलाकर नाना को पत्थर से कूंचा 
उसकी बेटी ने बताया कि पिता ने मां को मारपीटकर जिंदा जला दिया। मां को बचाने गए नाना नंदकिशोर को भी पिता ने पत्थर से कूंचकर मार डाला। उसकी आंखें खुली तो वह नाना को बचाने दौड़ी लेकिन पिता ने पत्थर से कई वार कर नाना की जान ले ली। उसने तुरंत डायल 112 को सूचना दी लेकिन तब तक पिता ने खुद को तमंचे से गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच कर रही।

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts