
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दर्दनाक खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है। जहां मां की अस्थि लेकर जा रहे चार भाइयों की मौत हो गई, जिसमें तीन तो सगे भाई थे और चचेरा भाई था। बता दें कि चारों अपनी मां की कैंसर से मौत होने के बाद उनकी अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहे थे, इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस ने उनकी बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
बोलेरो और बस के बीच हुए भिड़ंत इतनी भयानाक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। टक्कर होते ही 14 फीट की बोलेरो पिचककर सिर्फ 6 फीट की रह गई। वहीं एक युवक की मौत का दृश्य दिल दहला देने वाला था, क्योंकि उसका चेहरा और खोपड़ी चटनी की तरह पिस चुके थे। वहीं जिन तीन अन्य की मौत हुई थी उनके शव की हालत भी दर्दनाक थी। गाड़ी में टोटल 7 लोग सवार थे, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं युवक को हल्की चोटें आई हैं, जो पीछे की सी पर रोता हुआ नजर आया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।