UP: मां का अंतिम संस्कार करके निकले 4 बेटों की मौत, दहला देने वाला था दृश्य

Published : Dec 14, 2025, 04:20 PM IST
Car Accident

सार

Hamirpur Accident News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मां की अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहे 4 भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी को एक बस ने टक्कर मार दी।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दर्दनाक खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है। जहां मां की अस्थि लेकर जा रहे चार भाइयों की मौत हो गई, जिसमें तीन तो सगे भाई थे और चचेरा भाई था। बता दें कि चारों अपनी मां की कैंसर से मौत होने के बाद उनकी अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहे थे, इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस ने उनकी बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।

14 फीट की बोलेरो सिर्फ 6 फीट की रह गई

बोलेरो और बस के बीच हुए भिड़ंत इतनी भयानाक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। टक्कर होते ही 14 फीट की बोलेरो पिचककर सिर्फ 6 फीट की रह गई। वहीं एक युवक की मौत का दृश्य दिल दहला देने वाला था, क्योंकि उसका चेहरा और खोपड़ी चटनी की तरह पिस चुके थे। वहीं जिन तीन अन्य की मौत हुई थी उनके शव की हालत भी दर्दनाक थी। गाड़ी में टोटल 7 लोग सवार थे, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं युवक को हल्की चोटें आई हैं, जो पीछे की सी पर रोता हुआ नजर आया।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

  • राम सहोदर (45)
  • घनश्याम (58)
  • राधेश्याम (50)
  • सिद्धगोपाल (60)

यह तीन लोग हुए घायल

  • आशाराम (45)
  • विमल (25)
  • सोनू , जो बोलेरो चला रहा था।

कार प्रयागराज जा रही थी तो बस चारधाम यात्रा पर निकली थी

  • बता दें कि हादसे में मारे जाने वाले चारों भाई महोबा के गयोडी गांव की रहने वाले थे। जिनकी मां अनुसुइया (85) की कैंसर के चलते 7 दिसंबर को मौत हो गई थी। चारों बेटे मां का अंतिम संस्कार करके उनकी अस्थियों को लेकर प्रयागराज जा रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी बोलेरो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इचौली गांव के पास पहुंची तो बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
  • वहीं जिस बस ने बोलेरो को टक्कर मारी वह गुजरात टूरिस्ट की बस थी, जिसमें 48 यात्री सवार थे और वह गुजरात से चित्रकूट होते हुए चारधाम यात्रा पर निकले थे। लेकिन इस हादसे ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए, हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP वालों को खुशखबरी : CM योगी इस तारीख देंगे नौकरी, इंटरव्यू के बाद सीधे जॉब
नकली कफ सिरप के बाद अब नकली दवाओं की फैक्ट्री, गाजियाबाद में बड़ा खुलासा