नकली कफ सिरप के बाद अब नकली दवाओं की फैक्ट्री, गाजियाबाद में बड़ा खुलासा

Published : Dec 14, 2025, 02:25 PM IST
ghaziabad fake medicine factory loni busted

सार

गाजियाबाद के लोनी इलाके में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में नकली दवाइयां, रॉ मटेरियल और मशीनें बरामद हुई हैं। दवाएं दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में सप्लाई की जा रही थीं।

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में नकली कफ सिरप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आ गया। इस बार मामला नकली दवाओं की पूरी फैक्ट्री से जुड़ा है, जिसका पर्दाफाश दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया है। लोनी इलाके में की गई इस कार्रवाई ने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा किया है।

लोनी इलाके में फैक्ट्री पर छापा, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में सप्लाई

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में दबिश देकर नकली दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार नकली दवाइयां, रॉ मटेरियल और अन्य उपकरण बरामद किए। फैक्ट्री से जुड़े इनपुट मिलने के बाद यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस फैक्ट्री में तैयार होने वाली नकली दवाइयों की खेप दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भेजी जा रही थी। कुछ दिन पहले दिल्ली में एक फुटकर विक्रेता को पकड़ा गया था, जिससे पूछताछ के दौरान इस फैक्ट्री का सुराग मिला। इसी आधार पर क्राइम ब्रांच ने लोनी में छापा मारा और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: वलीमा के कार्ड में ‘दुबे’ लिखा देख चौंके लोग, पीएम–सीएम को न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल

दो महीने पहले शुरू की गई थी फैक्ट्री

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने करीब दो महीने पहले, सितंबर में, लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के मीरपुर इलाके में इस फैक्ट्री की शुरुआत की थी। पुख्ता सूचना के आधार पर प्रशासन और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने यहां कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली दवाइयां, कच्चा माल, पैकिंग मशीनें और विभिन्न कंपनियों के लेबल बरामद किए गए।

अलग-अलग कंपनियों की बन रही थीं नकली दवाइयां

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि फैक्ट्री में अलग-अलग नामों से कई कंपनियों की नकली दवाइयां तैयार की जा रही थीं। इन दवाओं को असली बताकर बाजार में खपाया जा रहा था, जिससे आम लोगों की सेहत को गंभीर खतरा पैदा हो सकता था।

नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि यहां तैयार माल को किन-किन इलाकों में और किन रास्तों से सप्लाई किया जाता था। इसके साथ ही इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ की गई है।

गुणवत्ता जांच के लिए भरे गए सैंपल

औषधि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री से बरामद दवाइयों के सैंपल गुणवत्ता जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो सकेगा कि इन नकली दवाओं से लोगों की सेहत को कितना बड़ा खतरा हो सकता था। फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बरेली: फेरों से पहले दूल्हे ने मांगे 20 लाख और कार, दुल्हन ने रोते हुए सुनाई आपबीती

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बरेली: फेरों से पहले दूल्हे ने मांगे 20 लाख और कार, दुल्हन ने रोते हुए सुनाई आपबीती
यूपी में नगर पालिका चेयरमैन ने अपने ही घर पर कराई फायरिंग, जेल में की खतरनाक डील